स्पाइल-दर्पण के संपादक सुरेशचंद्र शुक्ल ने ५ अगस्त को ओस्लो एयर पोर्ट पर भारतीय राजदूत बन्दित राय का फूल भेंट कर स्वागत किया। भारत से मध्य प्रदेश के जाने माने शिक्षक नेता राजेंद्र सिंह रघुवंशी जी भी भारत से एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेने आए हुए हैं। रघुवंशी जी का स्वागत अर्जुन और सुरेशचंद्र शुक्ल जी ने किया जिनके स्वागत में ८ अगस्त को एक गोष्ठी का आयोजन भारतीय नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फॉरम द्वारा किया जा रहा है।
- माया भारती