ओस्लो में साहित्यिक गोष्ठी, प्रवासियों के नाम - शरद आलोक
आज ग्रोनलान, ओस्लो में एक साहित्यिक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें प्रवासी और नार्वेजीय लेखकों ने अपनी कहानियाँ और कवितायें नार्वेजीय भाषा में पढ़ी। अब प्रवासी लेखक अपनी रचनाओं को नार्वेजीय भाषा में भी पढ़ सकते हैं यह संदेश दुनिया में रहने वाले तमाम लेखकों के लिए प्रोत्साहित करने वाली बात है।
जिन लोगों ने अपनी रचनाएं पढ़ी उनके नाम थे इंगेर एलिसाबेथ हानसेन, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', थूरगाइर शेर्वेन, फैसल नवाज चौधरी, खालिद थ्थाल शाहेदा बेगम, गुलाम रसूल जायद, इंदरजीत पाल,
पालजमीर सयाल थे ।
कार्यक्रम का सञ्चालन अदबी सांगत के फैसल नवाज चौधरी ने किया।