रविवार, 31 जनवरी 2010

गोपियो नार्वे की वार्षिक बैठक संपन्न -शरद आलोक

गोपियो नार्वे की वार्षिक बैठक संपन्न -शरद आलोक
आज मोहन सिंह वर्मा जी की अध्यक्षता में गोपियो नार्वे की बैठक में गोपियों की गतिविधियों और उसके उद्देश्यों की चर्चा करते हुए इसे प्रवासी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में गोपियों के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने स्वागत किय। उन्होंने अपने बैठकों में कम उपस्थिति की समस्याओं पर प्रकाश डाला। सभी को मिलकर कार्य करने के लिए निवेदन किया। दिल्ली में आठवें प्रवासी दिवस में नार्वे से भाग लेने वाले प्रवासी भारतीयों सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' , देवास (टेडी) और बलजीत सिंह के भाग लिए जाने की सराहना की गयी। सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने प्रवासी भारतीय दिवस को एक बहुत मत्वपूर्ण और आवश्यक पर्व बताया। उन्होंने प्रवासी कार्य मंत्री वालायर रवि और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलना और उनके प्रयासों को सफलता का श्रेय दिया।

Welcome to Gopio Norway

Welcome to GOPIO Norway-Election

DEAR MEMBERS, PLEASE NOTE THE FOLLOWING :
INFORMATION
REGARDING ELECTION 2010:
TIME : 14 .30 , DATE: SUNDAY 31.ST JANUAY.97 PLACE: NOVA LOKALENE I HAUSMANNSGATE-8 , 0182 OSLO ( OPPOSIT UDI , HAUSMANNSGATE )
With Regards/Med HilsenOn behalf of Gopio.Norway
Mohan Singh Varma
Spokesman
00 47 91888819

शनिवार, 30 जनवरी 2010

Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inaugurates 8th Pravasi Bharatiya Divas

Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inaugurates 8th Pravasi Bharatiya Divas, 8th of jan. 2010 at Vigyan Bhawan, New Delhi
New Delhi, India, January 8th, 2010 / IndiaPRLine / — The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, inaugurated the 8th Pravasi Bharatiya Divas in New Delhi today. Following is the text of the Prime Minister’s inaugural address:“It gives me very great pleasure to join you at the inauguration of the Pravasi Bharatiya Divas 2010. Every year on this day we celebrate and honour the contribution of the overseas Indians is making for the development of their spiritual and ancestral home. We are immensely proud of the achievements of our diaspora. Your achievements have made a great contribution in changing the image of India to the world at large. Let me therefore join Minister of Overseas Indian Affairs and the ChiefMinister of Delhi to welcome you to New Delhi and wish you a very happy New Year.This year we have the great honour and privilege of having the distinguished Lord Khalid Hameed as our Chief Guest. Lord Khalid Hameed epitomizes the spirit of the global Indian. He is not only a very distinguished professional and entrepreneur in the field of medicine and healthcare but he is also an active leader in community services, including most importantly those that promote inter-faith harmony. It is our privilege Sir to have you as the Chief Guest this year. I extend a very warm welcome to you Sir and I thank you for immense thought provoking address on inter-faith harmony.Yesterday, we held the first meeting of the Prime Minister’s Global Advisory Council of Overseas Indians. Some of the best and brightest men and women working in different parts of the world in various fields happen to be people of Indian origin. This is a tremendous knowledge pool and we would like the Council to reflect on where India should be heading in the next 20 years and what we should do in government, in business, in education and in arts and culture and in promoting inter-faith harmony to get where we ought to be 20 years from now. I would like to acknowledge the presence of the Members of this Council and I thank them for their time and effort in a very valuable cause.The year gone by was an eventful year for India. We undertook the largest democratic exercise in the world during the general elections that were held in May, 2009. These elections reinforced the values of pluralism, tolerance and secularism that are a defining ethic of Indians, whether living in India or abroad.I recognize the legitimate desire of Indians living abroad to exercise their franchise and to have a say in who governs India. We are working on this issue and I sincerely hope that they will get a chance to vote by the time of the next regular general elections. In fact, I would go a step further and ask why more overseas Indians should not return home to join politics and public life as they are increasingly doing in business and academia.We are all legitimately proud of India’s vibrant democracy. But I cannot say that we have delivered in full measure on the enormous promise and potential of our country. I recognize the frustration well wishers feel when they lament why things don’t work faster or why well formulated plans and policies don’t get implemented as well as they should be.It is probably true that we are a slow moving elephant but it is equally true that with each step forward we leave behind a deep imprint. There is a price that we pay in trying to carry all sections of our people along in national development. It is perhaps a price worth paying. Each citizen should feel that his or her voice is heard and have a sense of participation in national development. This is the only way we know to accommodate the enormous diversity of opinions and interests in our country. It is also this characteristic that makes our democracy so vibrant.But underlying our system is an inherent political and economic resilience that gives our country and its institutions great strength and buoyancy. During the year gone by, the world faced an unprecedented economic and financial crisis. But the Indian economy weathered the crisis quite well. We were affected but no so much as many other countries. We hope to achieve this year a growth rate of around 7%, which is one of the fastest in the world. We are equally optimistic that we can return to and sustain an annual growth rate of 9-10% in a couple of years.The rapid growth of India’s economy in the last few years has helped lift millions of people out of poverty. We have been able to expand access to education, healthcare and economic opportunities to a vast majority of our population. This is, however, a work in progress and much more remains to be done. I solicit your assistance to achieve those goals. We wish to accelerate the efforts to effectively address the key constraints in the areas of infrastructure, agriculture, health and education. These are the key priorities for the second term of our government.We seek the active involvement of the overseas Indian communities in accelerating the pace of our economic and social development. In this context, it is important that we make efforts to connect the second generation of overseas Indians with their ancestral heritage and involve them actively in India’s march forward.India is today one of the top investment destinations. Economic opportunities are expanding everywhere. Overseas Indians however, while being good savers tend to be somewhat conservative investors. Most remittances are placed in bank deposits. Foreign Direct Investment in India by overseas Indians is low and far short of potential. I would urge overseas Indians to take a careful look at long-term investment opportunities now on the horizon in our country.Indian industry is rapidly developing a global orientation. Many Indian companies are transforming themselves into multinational corporations with global brand names. As Indian industry steps outward, the Indian diaspora could do more to inter-link Indian industry with global markets. They could reinforce the improving brand image of India. I sincerely hope that the newly established Overseas Indian Facilitation Centre will become an effective hub for promoting two-way interaction between the overseas Indian community and our institutions.About forty percent of the total remittances of over 50 billion US dollars in 2007-2008 came from skilled and semi-skilled overseas Indian workers. The security of our overseas workers and students is a top priority of tmy government. Many of them have been badly affected by the economic crisis. We are conscious of the need to structure an appropriate ‘Return and Resettlement Fund’ and we are working on a project to provide a social security safety net for the returning workers.We have been negotiating with the governments of countries with large emigrant Indian populations to improve the welfare and protection offered to our workers. Over the last year, we have signed labour agreements with Malaysia, Bahrain and Qatar that create institutional frameworks to look into issues such as recruitment, terms of employment and workers’ welfare. We also signed social security agreements last year with Switzerland, Luxembourg and the Netherlands and are now negotiating such agreements with a number of other countries.The Ministry of Overseas Indian Affairs has also established the ‘Indian Community Welfare Fund’ in 18 countries in which there is a significant overseas Indian workforce. These funds support ‘on-site’ welfare measures including food, shelter, repatriation assistance and emergency relief to overseas Indians in distress.In the coming years, India will need to invest much more in building physical, social and human capital. We must together position India as a supplier of skilled and trained manpower across a wide spectrum of skill sets and sectors. The Ministry of Overseas Indian Affairs is already collaborating with Indian Industry and the state governments in this effort. We would like to benefit from the services of overseas Indian professionals and volunteers to help Indian workers upgrade skills in specific trade where there is growing demand. At the meeting of the Council yesterday some very valuable suggestions were made to upgrade the quality of higher education system in our country.We are now working to enhance work opportunities for our skilled manpower particularly in the west. We are trying to build labour mobility partnerships with key countries in the European Union and have finalized one such partnership with Denmark. These agreements will help to maximize benefits from labour mobility while addressing host country concerns such as irregular migration and integration problems.We live in an increasingly integrated world; a very fast changing world. In our lifetime we have seen India walk with greater confidence and ability. In the lifetime of our children we would want them to see the India of our and their dreams – an India that lives up to the expectations of those who struggled to make it free and those who toil to take it forward and an India that wishes to live in peace, as it seeks prosperity for all.As India seeks to realize its destiny in the 21st century, our engagement with the world draws its spiritual motivations from the values of our freedom struggle and our cultural and spiritual heritage. I end with a thought from Gurudev Rabindranath Tagore who once observed:‘For us the highest purpose of this world is not merely living in it, knowing it and making use of it, but realizing our ownselves in it through expansion of sympathy; not alienating ourselves from it and dominating it, but comprehending and uniting it with ourselves in perfect union’.”

मनमोहन सिंह ने आठवें भारतीय दिवस का उदघाटन किया था

प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने आठवें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया था।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2010

राजेंद्र अवस्थी जी ने कभी भूत नहीं देखा-शरद आलोक

राजेंद्र अवस्थी का जाना हिंदी पत्रकारिता के लिए क्षति


मध्य प्रदेश के जबलपुर में 25 जवनरी 1930 को पैदा हुए राजेंद्र अवस्थी ने बुधवार ३० दिसंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। ५ महीने पहले उनका ह्रदय का आपरेशन हुआ था।
वह अपने पीछे तीन बेटे और दो पुत्रियाँ छोड़ गए हैं। उनके बड़ा बेटा मुन्ना हिंदुस्तान टाइम्स में कार्यरत है और मझला बेटा शिवशंकर अवस्थी डी ए वी स्नाकोत्तर महाविद्द्यालय में राजनीति शास्त्र में प्रोफ़ेसर, कवि और फ़िल्मकार है।
राजेन्द्र अवस्थी जी ने मंडला में प्रारंभिक शिक्षा व जबलपुर में उच्च शिक्षा अर्जित की। शिक्षा के दौरान ही साहित्य व पत्रकारिता संसार से इतना गहरा जुड़ाव हुआ कि अंतत: इसी क्षेत्र की ऊँचाइयों को उन्होंने स्पर्श किया। पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में पत्रकारिता की शुरूआत की। वे नवभारत में सहायक संपादक भी रहे। उन्होंने अपनी कलात्मक सोच और चमत्कारिक लेखनी से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति हासिल की।
राजेन्द्र अवस्थी ने कादंबिनी के 'कालचिंतन' कॉलम के माध्यम से अपना एक खास पाठक वर्ग तैयार किया था।
3० दिसंबर को, वर्ष के अंत में कादम्बिनी के चर्चित संपादक पत्रकारिता का एक सितारा राजेंद्र अवस्थी हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गया। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी तेरहवीं पर मैं उनके घर गया था पर जंगपुरा एक्सटेंशन में उनके निवास पर ताला लगा हुआ था।

भारतीय दिवस में हम दोनों के मित्र डॉ मोहन कान्त गौतम के साथ उनकी यादें ताज़ा कीं।
जब लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने सम्मान और कवि सम्मलेन समारोह में बैठा था तब लखनऊ के लेखक और कादम्बिनी के पूर्व उप-संपादक श्रीराम शुक्ल ने बताया कि राजेंद्र अवस्थी जी नहीं रहे। मुझे यह समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। उनके साथ मेरे लेखक-संपादक के नाते तो सम्बन्ध तो थे ही पर उनके परिवार के साथ भी मेरे सम्बन्ध रहे हैं। उनके बड़े बेटे मुन्ना, मझिले बेटे मुन्नू और बेटी कोको से एक समय काफी बातचीत हुआ करती थी। वह अपने छोटे बेटे के साथ जंगपुरा एक्सटेंसन, नई दिल्ली में रहते थे।
गंगा प्रसाद 'विमल' और डॉ सुरेश ढींगरा उनके अच्छे मित्रों में से थे। सरोजनी प्रीतम और डॉ सुधा पाण्डेय के साथ उनके लेखकीय सम्बन्ध थे।
वह दो बार नार्वे भी आ चुके हैं हमारे कार्यक्रमों में एक बार भारतीय पत्रकारिता पर आयोजित सेमिनार में और दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय लेखक सेमिनार और सांस्कृतिक महोत्सव में। उनके साथ पहली बार डॉ सत्य भूषण वर्मा और दूसरी बार डॉ गिरिजा शंकर त्रिवेदी आये थे।
मारीशस और लन्दन में वह हिंदी सम्मेलनों में भी मिले और मेरे कमरे में जमी साहित्यकारों की महफ़िलों में भी भाग लिया था। लन्दन में तो कमलेश्वर जी, विजय प्रकाश बेरी जी भी थे।
अवस्थी जी एक रंगीन मिजाज के, उदार पर लेखन में सूचनाओं देने में कंजूस थे। यदि गुटबंदी वाली राजनीति से अवस्थी जी अलग होते तो बात ही कुछ और होती। निजी झगड़ों को साहित्यिक मंच पर नहीं लाना चाहिए।
साप्ताहिक हिंदुस्तान और कादम्बिनी के कार्यालय में
उनके साप्ताहिक हिंदुस्तान और कादम्बिनी के कार्यालय में सब मिलाकर छे महीने साथ कार्य किया या यह कहूं कि पत्रकारिता का अभ्यास किया तो सही होगा। वह मुझसे इतना प्रभावित थे कि उन्होंने मेरे लिए साप्ताहिक हिंदुस्तान में काम दिलाने के लिए कोशिश भी की थी। वह बहुत उदार थे अपने घर पर मुझे अनेकों बार रुकाया एक बार तो मैं उनके घर पर तीन महीने रह चुका हूँ । मेरे लिए उनका परिवार शिष्ट और उदार रहा। घर- बाहर खाने पीने में उनका कोई सानी नहीं था।
उनका जन्म जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र गढा के ज्योतिनगर मोहल्ले में हुआ था। उन्होंने मंडला में प्रारंभिक शिक्षा व जबलपुर में उच्च शिक्षा अर्जित की। शिक्षा के दौरान ही साहित्य व पत्रकारिता संसार से इतना गहरा जुड़ाव हुआ कि अंतत: इसी क्षेत्र की ऊँचाइयों को उन्होंने स्पर्श किया। पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में पत्रकारिता की शुरूआत की। वे नवभारत में सहायक संपादक भी रहे। उन्होंने अपनी कलात्मक सोच और चमत्कारिक लेखनी से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति हासिल की। प्रभाष जोशी के बाद उनके जाने से कर्मठ संपादकों के आकाश का एक और भव्य सितारा अस्त हो गया।
बड़े साहित्यकारों से परिचय
उनके साथ रहकर मुझे बहुत बड़े-बड़े और वरिष्ठ साहित्यकारों से मिलने का अवसर मिला था। अज्ञेय जी, रघुवीर सहाय , अश्क जी, भिक्खु जी, गंगा प्रसाद 'विमल', बालेश्वर अग्रवाल, ब्रिज नारायण अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद शुक्ल, मंथान्नाथ गुप्त, जय प्रकाश भारती और अन्य से कराया था।
अवस्थी जी के साथ ही मुझे हाथ मिलाकर राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने का अवसर मिला था। दो बार भारतीय संपादक सम्मलेन में भाग लेने का अवसर उन्हीं की कृपा से मिला था।
पहली फिल्म में अभिनय
पहली फिल्म जिसमें मुझे एक खलनायक की भूमिका करने अवसर मिला था जिसे शिव शंकर अवस्थी जी ने निर्देशित किया था वह राजेन्द्र अवस्थी जी की कहानी पर आधारित थी जो दूरदर्शन के लिए बनी थी। वह मेरे लिए एक यादगार समय था। अब तक तो मेरी चार कथाओं पर टेलीफिल्में बन चुकी हैं।
अवस्थी जी ने कभी भूत नहीं देखा था
राजेंद्र अवस्थी कादम्बिनी में तंत्र, ज्योतिषी और भूत-प्रेत की कथाओं का विशेषांक निकलते थे जो बहुत पसंद किये जाते थे। हालाँकि बुद्धिजीवी भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करते हैं। पाठकवर्ग अन्धविश्वासी था। स्वयं अवस्थी जी भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करते थे पर कहते थे यदि कोई कहानी भूत प्रेत पर हो तो छापने के लिए दो। चाहे कितना कठिन विषय या नया विषय हो वह छापने के तरीके निकालने में माहिर थे। उन्हें जो कहानी पसंद आ जाए चाहे वह अन्य जगह छप चुकी हो अच्छे संपादक की तरह प्रकाशित कर देते थे। 'आसमान छोटा है' कहानी 'सारिका' के बाद कादम्बिनी में छपी थी। बड़े-बड़े साहित्यकार कादम्बिनी पढ़ते थे।
अनेक लेखकों से उनके मतभेद भी थे। आथर्स गिल्ड आफ इण्डिया के वह दशकों पदाधिकारी रहे हैं।
उनके पुत्र शिवशंकर अवस्थी और बहू जो लखनऊ की गीतकार माधुरी बाजपेई की पुत्री हैं कवितायें लिखती हैं। हिमांशु जोशी की तरह अवस्थी जी परिवारवाद और पहाढवाद का सहारा नहीं लेते थे । मेरी तरह उनके भी पूरे भारत से हर धर्म और प्रान्त के मित्र रहे हैं।
राजेंद्र अवस्थी कभी मुड़कर नहीं देखते थे और अपने मालिक का बहुत सम्मान करते थे।
उन्होंने एक बार जबलपुर से मुंबई व दिल्ली का रुख करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साप्ताहिक हिन्दुस्तान, सरिता, नंदन और कादम्बनी जैसी चर्चित पत्रिकाओं का संपादन बखूबी संभाला। उनका कॉलम 'कालचिंतन' पाठकों में बेहद लोकप्रिय था। संघ लोक सेवा आयोग सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के सदस्य रहे। उन्होंने अनेक उपन्यासों, कहानियों एवं कविताओं की रचना की। वह ऑथर गिल्ड आफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे। दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी ने उन्हें 1997-98 में साहित्यिक कृति सम्मान से नवाजा था। उनके उपन्यासों में सूरज-किरण की छाँव, जंगल के फूल, जान कितनी आँखें, बीमार शहर, अकेली आवाज और मछली बाजार शामिल हैं। मकडी के जाले, दो जोडी आँखें, मेरी प्रिय कहानियाँ और उतरते ज्वार की सीपियाँ, एक औरत से इंटरव्यू आदि कथा साहित्य है।
उन्होंने कई यात्रा वृतांत भी लिखे हैं।
कुछ भूले बिसरे क्षण
शायद यह सन् १९८५-८६ की घटना है। हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी जी की पुस्तक छापने वाली थी।
गोपाल चतुर्वेदी जी आजकल लखनऊ में संस्कृति संसथान उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष हैं। किसी पांच सितारा होटल में पार्टी दी गयी थी। रात का समय था। हम सभी लोग साहित्यिक बातचीत में सराबोर थे। वहाँ से निकलने में रात काफी हो गयी थी। पार्टी में अवस्थी जी के कुछ ज्यादा पैक लग गए थे। रास्ते में एक जगह कार अँधेरे में दिखाई नहीं पड़ा और कार एक गाय से टकरा गयी थी। गाय और हम लोग बाल-बाल बच गए थे।
दूसरी घटना सन् १९९० की मुंबई की है। मुझे अवस्थी जी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेदिक सम्मलेन में मारीशस ले गए थे। दिल्ली से हम लोग मुंबई पहुंचे। शाम को हम सभी का सार्वजनिक सम्मान होने के बाद बांद्रा में एक ऐसे डांस बार में चले गए जिसका नाम था सीजर्स। हमारे कैमरे जमा करा लिए गए थे। वहां जाकर देखते ही हैरान रह गया कम आयु से लेकर युवा लड़कियां कम कपड़ों में बहुत संख्या में नृत्य कर रही थीं। बाद में पता चला की होटल- बार एक स्मगलर का है जिसका क़त्ल हो गया और वह होटल बंद हो गया।
उनको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

I will start elektronic multimedia college for women impowermant in Madhya Pradesh-Suresh Chandra Shukla

Pravasi Bhartiy Sammelan in Bhopal, Madhy Pradesh
NRI Cell soon at Chief Ministers office for early disposal of NRI investors cases and problems- CM Shri Chouhan




Madhya Pradesh Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has announced constitution of an NRI Cell in Madhya Pradesh during the interactive session of 8th Pravasi Bharatiya Diwas conference here today. He said that this cell will be under Chief Minister's Secretariat and he will himself undertake its monitoring. Shri Chouhan said that this cell will be established with the express purpose of early solution to NRI investors problems due to which NRI investors will not have to face any difficulty in investment or otherwise in Madhya Pradesh.
Reiterating his resolve to take Madhya Pradesh on the path of progress and development, Chief Minister Shri Chouhan said that the Madhya Pradesh government will have an integrated
industrial township constructed for non-resident Indians between Bhopal and Indore. He informed that there are about 700 water bodies in the state which will be developed from the point of view of tourism. There are several water bodies, especially in Indira Sagar reservoir.
While inviting NRIs to Madhya Pradesh,
Shri Chouhan citied a couplet meaning thereby 'Sons of India are all alike. Invest or not, but do come to Madhya Pradesh'. Earlier, managing director of Madhya Pradesh Audyogik Vikas Nigam Shri Praveen Garg informed the NRIs about the facilities being given to non-resident
Indian investors through an audio-visual presentation.
Industry Minister Shri Kailash Vijayvargi
ya threw light on industrial development in the state during the last five years. He said that under the leadership of Chief Minister Shri Chouhan Madhya Pradesh has garnered investments to the tune of Rs 10 thousand crore. Rs 1.5 lakh crore investment has been made in energy sector. He said that Madhya Pradesh will become a power-surplus state in years to come.

At the interactive session, Shri Padam Khanna of America expressed the wish to establish IPL franchisee and a state-of-the-art stadium and sough 100 acre land for it near Bhopal, Indore and Gwalior. He is ready to invest about $ 250 million for this. Shri Amit of Ratlam district expressed the desire to invest in higher and technical education sectors. Shri J Goyal and Shri Sanjay Goyal of USA, Shri Mohan Jain of Chicago also wished to invest in these sectors. NRI Shri JN Gupta talked of investing in e-learning and e-meditation. Shri Doss of Norway expressed concern on dwindling number of tigers and talked about a new scheme for tiger protection and
conservation.








Shri Suresh Chandra Shukla, also from Norway, expressed the desire to set up a power plant in Madhya Pradesh. All these NRIs expressed the hope that Madhya Pradesh government will extend all possible help to them in their endeavours.
Chief Minister Shri Chouhan promised to extend all possible help to non-resident Indians and invited them to come to Bhopal on January 12. State's Chief Secretary Shri Rakesh Sahni, Principal Secretary Food Processing Shri Anil Shrivastava, managing director of Audyogik Vikas Nigam Shri Praveen Garg and other higher officers of Madhya Pradesh were also present at the session.







Pravasi Bhartiy Divas was exelent experience- Suresh Chandra Shukla

Pravasi Bhartiy Divas at New Delhi was wonderfull
-Suresh Chandra Shukla
from 7th of jan. to 9th of jan 2010
First day 7th of jan. 2010 at Vigyan Bhavan,
New Delhi





Valayar Ravi reciving the magazine 'Speil' from editor Suresh Chandra Shukla










Cheif minister Sheela Dikshit with Pravasi Bhartiy




President of India HE Pratibha Patil with pravasi-award vinner at Vigyan Bhawan on 9th of Janauary 2010

New Delhi: A plethora of issues ranging from cheating by builders to complexities involved in succession and inheritance of properties dominated the first day of the annual Pravasi Bharatiya Divas here attended by nearly 1,500 delegates from over 40 countries.
Red tape in approval of investment proposals and bottlenecks in acquiring land for projects were also raised strongly by the delegates who called for simplifying procedures to facilitate their involvement in India’s development.
A group of non-resident Indians (NRIs) from the U.S., the U.K., Australia and some Gulf countries raised the issue of non-delivery of flats sold to them by Maytas Properties, real estate firm promoted by kin of disgraced Satyam founder B. Ramalinga Raju.
“More than one year has passed but not a single brick moved into Maytas Hill County in Hyderabad. Over 300 NRIs are trapped into this tragedy and the government has done nothing,” said Srinivas Reddy, an NRI from Britain.
Assuring the diaspora of all possible help, Overseas Indian Affairs Minister Vayalar Ravi, Corporate Affairs Minister Salman Khursheed and Minister of State for External Affairs Preneet Kaur said the government would address all grievances of the NRIs and the PIOs (Persons of Indian Origin). They were speaking at a conference on property-related disputes of the diaspora community.
On the complaint of non-delivery of flats by Maytas, Mr. Khursheed said he was “confident of finding a solution to the problem as soon as possible.”
Taking note of problems such as illegal occupation and encroachment of their properties in India, Mr. Ravi said his Ministry had asked the State governments to address the grievances of the diaspora on priority basis.
“Most of the issues relating to property and land are under the jurisdiction of the State governments and we are regularly asking them to extend maximum help to the diaspora,” Mr. Ravi said in his address to the eighth edition of the annual flagship event of his Ministry.
Assurance
Mr. Khursheed said: “We are really concerned about your problems. Please go back with full confidence that your watchman [government] is here, your properties are fully safe.”
Most of the complaints were related to real estate sectors and some delegates even urged the government to set up a regulatory body or grievance redress system to address the problem.
“My lifetime savings and future savings in the form of loan are in my house in Maytas Hill County in Hyderabad. I request the government to immediately address the problem,” said Srinivas Rao, an NRI based in Washington.
Prime Minister Manmohan Singh will address the event on Friday while President Pratibha Patil will deliver her valedictory address on Saturday.

गुरुवार, 28 जनवरी 2010

पहले राजेंद्र अवस्थी और अब महादेव अवस्थी जी नहीं रहे-शरद आलोक

पहले राजेंद्र अवस्थी ३० दिसंबर को हमसे विदा



अब महादेव अवस्थी जी २८ जनवरी को २ बजे नहीं रहे-शरद आलोक


राजेंद्र अवस्थी जी ३० दिसंबर को और महादेव अवस्थी आज २८ जनवरी को दो बजे हमसे हमेशा के लिए विदा हो गए। दोनों ही उन्नाव जिले के थे ।
हमारी दोनों महानुभावों को श्रद्धा सुमन अर्पित हैं ।

लखनऊ नगर का महान कारीगर दुनिया से विदा


कैसरबाग, लालबाग ही नहीं पूरा लखनऊ श्री महादेव अवस्थी जी को रायल इन फील्ड मोटर साईकिल के गुरु कारीगरों के रूप में सदा याद रखेगा। उनके पास देश और विदेश से मोटरसाइकिल के शौक़ीन लोग मिलने और सलाह लेने आते थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए तब उनकी दो बातें हमें सदा याद आएँगी: एक तो कर्म पूजा है और कोई काम छोटा और बड़ा नहीं है। उन्होंने अपने बेटों और तमाम लोगों को मोटरसाइकिल की कारीगरी का हुनर सिखाया।
श्री राम प्रसाद अवस्थी (पिता) और श्रीमती बिटटी (माता) के घर महादेव अवस्थी जी का जन्म २० मई १९५१ को गाँव में हुआ था और मृत्यु २८ जनवरी २०१० को लखनऊ में हुई थी। वह अपने पीछे अपनी पत्नी कांती दो पुत्रों अनूप और आनन्द तथा तीन पुत्रियों: सीमा, उमा और स्नेहा को छोड़ गए हैं। वह अपनी साली की बेटी रेनू को पुत्री की तरह और मुझे छोटे भाई से ज्यादा मानते थे। मुझे कई बार लगता है की सम्बन्ध रक्त से अधिक अहसासों के होते हैं। अवस्थी जी ने आजीवन करके दिखाया। वह बात के धनी थे।
आदमी को अपने जीवन में सब कुछ नहीं बताना होता है क्योकि खुली किताब की तरह जीवन जीना बहुत मुश्किल कार्य है। बहुत कुछ छिपाना होता है। आप उसी के साथ अपनी निजी बातें साझा कर सकते हैं जिस पर विस्वास हो, आपके निजी जीवन में दखल न दे और वह आपको सहयोग दे सके। ऐसे ही अवस्थी जी बहुत सी पारिवारिक और निजी बातें मुझसे साझा करते थे। वह बेटे और बेटियों और बहुओं पूजा जी और संध्या को समान सम्मान देते थे जो भारत में कम लोग ही देते हैं। अपने व्यक्ति के लिए वह सब कुछ करने को तैयार थे और इन्हीं बातों के लिए वह परिवार और परिवार के बाहर जाने जाते थे। उन्होंने जमीन हो या जायजाद, अपने चचेरे भाइयों, सम्बन्धियों आदि से कभी शिकायत नहीं की वह सदा उन सभी को अपने ह्रदय का हिस्सा समझते रहे और मरते दम तक उनसे प्यार करते थे उनके भाई की बेटी राधा जी हों या अन्य अपने घर में पढ़ने और रहने की अनुमति ही नहीं दी उन सभी को अपने बच्चों की तरह रक्खा।
उनकी बड़ी साली स्व श्रीमती स्वतन्त्र मिश्रा ने उन्हें और उनके परिवार को खजुहा में अवस्थी जी के व्यवहार और स्नेह को देखते हुए और स्वयं भी स्वतन्त्र जी बहुत उदार थी, ने अपने साथ रक्खा जहाँ वह अपने परिवार के साथ जीवन भर रहते रहे और घर की रक्षा करते रहे ।

लम्बे कद के, दुबले-पतले स्मार्ट से दिखने वाले, मोटर साईकिल चलाने में जादूगर, मुख में पान, संयम में जबान, आदर-सत्कार में जान रखने वाले महादेव अवस्थी जी के साथ मोटरसाइकिल पर अनेक बार ससुराल जाने का अवसर मिला और आनन्द उठाया। मेरे लिए गर्मी हो या सर्दी का ध्यान नहीं रखते थे। पीठ पीछे भी मेरे हित के बारे में सोचते थे ऐसे थे मेरे प्रिय सम्बन्धी अवस्थी जी। अवस्थी जी को एक सद्यरचित कविता अर्पित कर रहा हूँ। आपके जो भाव उस समय मन में होते हैं कविता में आने से नहीं चूकते। लीजिये प्रस्तुत है यह कविता:

तेरी बाहों की छाया हम अपने घर में पायेंगे
' सूनी आज मुंडेरों पर या घर-आँगन
जब पक्षी उड़कर आएंगे?,
बिखरे अन्न के दाने चुनकर जायेंगे
तेरे बाहों की छाया
हम अपने घर में पायेंगे।

जिन्हें समझते गैर, मगर जो प्रेम करें
वह संबंधों की तिर्यक रेखा काट चुके।
अगर चाहते नभ में उड़ना
और दूसरो के हित जीना,
आंधी-तूफानों के पस्त होंसले,
क्या रोक सके हैं
नित नभ में पक्षी का निर्भय उड़ना

सच को कभी न झुठला पाए
क्यों सदा छिपाते अपने अंतर में
अपने आत्मकथ्य के चेहरे।
जो दिखे वह भी सच है
महसूस करे तो वह भी सच है।
तेरा अपना मेरा अपना-अपना सच है।

संकोच-दोहरी, लोग कहेंगे?
अपने घर को जला रहे हम
दूसरों की कानाफूसी के बस में
हम हैं कितने दकियानूसी
इंसान से ज्यादा भूत-प्रेत
जो सत्य नहीं होते हैं!

आओ मिलकर याद करें
अपने प्रिय के उन बीते हुए पलों को
जीवन के संघर्षों को,
मन के प्रेम कलश को।

कर्म पूजा
तो क्या ज्योतिष एक छलावा ?
संस्कार की कुरूतियों का स्वाहा।
तर्क संगत और न्यायिक हो
अपना जीवन-दर्शन !
अपने-अपने मार्ग बनाओ।
अकेला मनुज आया दुनिया में
समाज बनाकर जाता।

प्रणाम, अर्पित हैं श्रद्धा सुमन,
नयन के तारे, अनमोल रतन।
सत्य नहीं झुटला पायेंगे
नहीं लौट पाओगे फिर से
जितने करूँ जतन?

उड़ते रहें पखेरू मन के
जब तक सांस भरूं।
प्रेम में किया नहीं समझौता
कैसी आस धरु
क्या न त्याग करूँ ॥

पक्षी से उच्च हौंसले
अब नयी उड़ान उड़ें,
लेखन साथ किया समझौता
चलचित्र सा चक्र चले।।'
- शरद आलोक
ओस्लो, नार्वे दिनांक २९.०१.१०

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

नार्वे में गणतंत्र दिवस मनाया गया -सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'

नार्वे में गणतंत्र दिवस मनाया गया -सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
भारतीय राजदूत को सम्मानपत्र और पदक दिया गया।
ओस्लो, नार्वे में भारतीय दूतावास में भारतीय गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।
भारतीय राजदूत बी ए राय ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के राष्ट्र के नाम सन्देश को पढ़ा। सभी भारतीयों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर भारतीय-नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने भारतीय राजदूत को भारतीय दूतावास द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया जिसमें सम्मानपत्र और पदक भेंट किया।
गणतंत्र दिवस पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

राष्ट्र के नाम सन्देश सुनते भारतीय

आज गणतंत्र दिवस पर बधाई-शरद आलोक

आज गणतंत्र दिवस पर बधाई-शरद आलोक
आज हमारा भारत का गणतंत्र दिवस है। देश विदेश में रहने वाले सभी प्रवासी भारतीय या भारतीय मूल के लोग जो अपने देश और धरती से जुड़े हैं अपने देश के पर्वों पर गर्व करते हैं। सभी को नमन और गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।
देश की आन्तरिक सुरक्षा और सीमा पर शहीदों का नमन।
देश की एकता अखंडता में जुटे पुरोधाओं को नमन
देश -विदेश के जागरूक शुभचेतकों, संचेत्कों और शुभ्चिंतों को नमन।
विदेश में सभी राजदूतावासों और उनके परिवारों को नमन।
शुभकामनाओं सहित
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
ओस्लो, नार्वे

आठवाँ प्रवासी दिवस संपन्न

आठवाँ प्रवासी दिवस संपन्न ( ७ से ९ जनवरी २०१०)


वालायर रवि संबोधित करते हुए

राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल जी पुरस्कृत प्रवासी भारतीयों के साथ


दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी प्रवासी भारतीयों के साथ


संपादक परनीत कौर (केन्द्रीय राज्य मंत्री) को पत्रिका भेंट करते हुए
-प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारतीय चुनाव में वोट देने का अधिकार देने की बात कही।
-राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीयों को पुरस्कृत किया।
-केन्द्रीय मंत्रियों ने और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रवासी भारतीयों से सार्थक बातचीत की।
-प्रवासी कार्यमंत्री वालायर रवि ने बहुत अच्छा सहयोग दिया और भारतीय-नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने नार्वे में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को दोहरी नागरिकता के लिए निवेदन किया और वालायर रवि ने इस पर कार्यवाही करने काआश्वाशन दिया।
-निवेश को लेकर विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री आशावान और सहयोग का वायदा।
-मध्य प्रदेश के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी सेल बनाने की घोषणा करते हुए प्रवासी भारतीयों को निवेश और समाजसेवी कार्य करने के लिए सहयोग का आश्वाशन दिया।

सुशीला वर्मा बाएं से प्रथम ने अपनी जायजाद के गैरकानूनी कब्जे की बात उठाई

वालायर रवि को पत्रिका भेंट करते स्पाइल के संपादक

बाएं से खड़े श्री रावत, वाशिंटन यू एस ए के PIO-TV की हेमा वीरानी स्पाइल संपादक का साक्षात्कार लेते हुए

सोमवार, 11 जनवरी 2010

शरद आलोक भोपाल के प्रवासी सम्मेलन में

मध्य प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मलेन ११ और १२ जनवरी को सफलता से संपन्न -शरद आलोक भोपाल में
नार्वे के प्रवासी साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' दिल्ली में प्रवासी फिल्म महोत्सव और प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के बाद भोपाल में मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रवासी सम्मलेन(1२ जनवरी ) में भाग लेने ११ जनवरी को भोपाल पहुँच गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पाटिल जी ने एन आर आई सेल बनाने और प्रवासी भारतीयों को समाजसेवा और निवेश में प्रदेश की उन्नति के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा की प्रवासी पहले भारतीय हैं चाहे वह किसी प्रदेश के हों उनका मध्य प्रदेश में स्वागत है। सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा कि वह मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए शिक्षा के लिए एक इलेक्ट्रानिक मल्टी मीडिया स्कूल खोलना चाहते हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए रोजगार परक कार्य करना चाहते हैं। पर यह सहयोग के बिना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह प्रोजेक्ट आने पर सहयोग करेंगे।
चित्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रवासी भारतीयों के साथ

बुधवार, 6 जनवरी 2010

पहला प्रवासी फिल्म समारोह संपन्न.

नई दिल्ली में पहला प्रवासी फिल्म समारोह (२ जनवरी से ६ जनवरी) धूमधाम से संपन्न

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में २ जनवरी को प्रारंभ हुआ पहला प्रवासी फिल्म समारोह ६ जनवरी को संपन्न हो गया । इस समारोह में अनेक देशों से आये प्रवासी फिल्मकारों के अतिरिक्त भारत के फ़िल्मी दुनिया के लोगों की उपस्थिति भी आकर्षण का केंद्र थी। इस फिल्म समारोह को पद्मेश गुप्त द्वारा सम्पादित मासिक पत्रिका प्रवासी टुडे, अनिल शर्मा और मारीशस की सरकार का भी सहयोग महत्वपूर्ण था जिसके मिनिस्टर राजदूत आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भारत सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती , उतरांचल के मुख्यमंत्री, के अलावा जिन फ़िल्मी हस्तियों ने इसमें चार चाँद लगाये उसमें मीरा नायर, मनोज बाजपेई, सतीश कौशिक, शर्मीला टैगोर और बहुत से लोग थे।

मारीशस के डिप्टी स्पीकर ने फिल्म फेस्टिवल को उत्कृष्ट बताया। नार्वे से आये सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा की यह फिल्म फेस्टिवल प्रवासियों की फिल्म प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा। यू के से आये पुरस्कृत डॉ निखिल कौशिक ने इसे आवश्यक फिल्म फेस्टिवल बताया।

हिंदी के अनेक लेखक और संपादक इसमें मौजूद थे। व्यंग यात्रा के संपादक और व्यंगकार प्रेम जन्मेजय, गगनांचल के संपादक अजय कुमार गुप्ता आदि ने भी फिल्म समारोह की सराहना की।

शरद आलोक का लखनऊ विश्वविद्द्यालय में सम्मान

सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' का सम्मान लखनऊ विश्वविद्द्यालय में
लखनऊ विश्व विद्यालय मेंi ३१ दिसंबर को स्पाइल के संपादक शरद आलोक को शाल, पदक और पुष्पों से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह और कवि सम्मलेन की प्रो अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रेमशंकर की और सञ्चालन किया डॉ कृष्णा श्रीवास्तव ने। संयोजक प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ रामाश्रय सविता ने और प्रो काली चरण स्नेही ने शरद आलोक की साहित्यिक सेवाओं की चर्चा की और अपने नार्वे के संस्मरण सुनाये। परशुराम पल जी ने हिंदी सेवा की सराहना की और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन दिया।

स्पाइल-दर्पण पत्रिका ने गुड़िया का घर के रंगकर्मियों को सम्मानित किया

गुड़िया का घर के कलाकार सम्मानित



स्पाइल-दर्पण पत्रिका ने लखनऊ भारत में विश्व प्रसिद्ध नार्वेजीय नाटककार हेनरिक इबसेन की सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' द्वारा हिंदी में अनुदित नाटक 'गुड़िया का घर' के रंगकर्मियों को लखनऊ के उमानाथ राय बल़ी हाल में एक समारोह में संपादक द्वारा सम्मानपत्र, पदक और पुष्पों द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित रंगकर्मियों में मुख्य थे: निदेशक आनन्द शर्मा, सूर्या रंगमंडल की रमा जायसवाल, जमील खान, प्रिया मिश्रा, नदीम खान, योगेन्द्र विक्रम सिंह, रत्ना अग्रवाल, साधना वर्मा आदि थे।
लखनऊ विश्विद्द्यालय के प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण जी श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने अपने विचार अनुवाद और नाटक की प्रस्तुति पर व्यक्त किये।
बहुत संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

शनिवार, 2 जनवरी 2010

नव वर्ष पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं -शरद आलोक

नव वर्ष पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें।

विश्व प्रदूषण मुक्त हो ।

सप्रेम

सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक'