रविवार १९ दिसंबर को ओस्लो में मशहूर पेंटर और लेखक दाग हूल (Dag Hol) के घर पर एक सांस्कृतिक क्रिसमस पार्टी हुई जिसमें शास्त्रीय संगीत के अलावा कहानी वाचन हुआ। इसमें भारतीय राजदूत के अलावा पत्रकार, टीवी पत्रकार, लेखक, कलाकार और चित्रकार उपस्थित थे। भारतीय मूल के अनेक लोगों में नार्वे में भारतीय मूल की नेता नाजमा जी भी मौजूद थीं।
इस कार्यक्रम में क्रिसमस पर बहुत ही आकर्षक गीत गाये रूस की मशहूर ओपेरा गायिका ने और डेनमार्क के एच सी अन्दरसन की कथा लड़की माचिस वाली पढ़ीं मशहूर फिल्म कलाकार एलेफ्सेन ने।
कार्यक्रम में दाग हूल के अलावा, पत्रकार क्रिस्टिन मू और उनके जिगरी दोस्त हेन्लिंगसेन भी मौजूद थे जिनसे मेरी बातचीत हुई। क्रिस्टिन मू ने मेरा साक्षात्कार टीवी नोर्गे में सन २००० में लिया था जब मेरा पहला नार्वेजीय भाषा में काव्य संग्रह Fremmede fugler अनजान पंछी प्रकाशित हुआ था।