सनातन मंदिर, स्लेम्मेस्ताद में शांति पाठ और श्रद्धांजलि आज २६ अगस्त को 18:00 बजे
श्री आर वी पंडित जी श्रद्धांजलि और मौन सभा को संचालित किया सनातातन मंदिर सभा समिति के श्री मंगत राय शर्मा जी सूचनाएं दी तथा . पंडित श्री कीर्ति राम मिश्र जी शांति पाठ किया.
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार जोशी और सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद अलोक' ने अपनी सहानुभूति अर्पित करते हुए स्वर्गवासी की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवारजनों और मित्रों को धैर्य और शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी.