शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

मंगलवार, 15 अगस्त 2017

नार्वे में मनाया गया स्वाधीनता दिवस - suresh Chandra Shukla


 नार्वे में मनाया गया स्वाधीनता दिवस 


चित्र में बाएं से संगीता, निकीता और वेंके  
स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें! चित्र 15 अगस्त 2017 का है. Photo from 2017. राजदूत महामहिम देबराज प्रधान जी ने ध्वजा रोहण किया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सन्देश पढ़ा और नार्वे में रहने वाले भारतीयों को बधाई देते हुए सभी को दूतावास में निसंकोच मिलने को कहा. राष्ट्रगान जन-मन गण अधिनायक जय हो, भारत माता की जय, वन्दे मातरम और जयहिंद के जयघोष से सारा वातावरण गूँज गया.
भारतीय राजदूत देबराज प्रधान प्रधानमंत्री का सन्देश देते हुए पंद्रह अगस्त 2017 को ओस्लो में 
जाने-माने संगीतकार दीपक चौधरी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये 


बायें से श्रीमती चौधरी, एक संगीत प्रेमी, डॉ दीपक चौधरी, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और अमित श्रीवास्तव 
 


शनिवार, 12 अगस्त 2017

नवीन शुक्ल की बेटी श्रेया को बुंदेलखंड फिल्म असोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया.-Suresh Chandra Shukla. Oslo

 श्रेया सम्मानित 

झांसी, उत्तर प्रदेश के समाजसेवी इंजीनियर नवीन शुक्ल की बेटी श्रेया को बुंदेलखंड फिल्म असोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान समाजसेवा के लिए मॉडलिंग के लिए दिया गया. हाल ही श्रेया ने  दिल्ली में आयोजित डेलीवुड मॉडलिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.