नार्वे में मनाया गया स्वाधीनता दिवस
चित्र में बाएं से संगीता, निकीता और वेंके
स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें! चित्र 15 अगस्त 2017 का है.
Photo from 2017. राजदूत महामहिम देबराज प्रधान जी ने ध्वजा रोहण किया,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सन्देश पढ़ा और नार्वे में रहने वाले
भारतीयों
को बधाई
देते हुए सभी को दूतावास में निसंकोच मिलने को कहा. राष्ट्रगान जन-मन गण
अधिनायक जय हो, भारत माता की जय, वन्दे मातरम और जयहिंद के जयघोष से सारा
वातावरण गूँज गया.
भारतीय राजदूत देबराज प्रधान प्रधानमंत्री का सन्देश देते हुए पंद्रह अगस्त 2017 को ओस्लो में
जाने-माने संगीतकार दीपक चौधरी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये
बायें से श्रीमती चौधरी, एक संगीत प्रेमी, डॉ दीपक चौधरी, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और अमित श्रीवास्तव