वाइतवेत, ओसलो, नार्वे में ६ नवम्बर को दीवाली पर्व धूमधाम से मनाया गया . कुछ चित्र प्रेषित हैं : बाल-युवाओं का नृत्य, प्रश्नोत्तरी और अन्त्याक्षरी मुख्य आकर्षण के केंद्र बिंदु थे। शरद आलोक बाल-युवाओं के साथ अनुराग विद्यार्थी का प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहा विशिष्ट परिधानों में महिलायें सबसे आगे थीं
कार्यक्रम के फोटोग्राफर और क्रिकेट खिलाडी आशीष मिश्र के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें