पहली मई पर बधाई। Gratulerer med 1. mai. -सुरेश चन्द्र शुक्ल Suresh Chandra Shukla
ओस्लो में पहली मई २०१६ 1. mai 2016 i Oslo
यहाँ प्रातःकाल अनेक संगठनों और राजनैतिक पार्टियों द्वारा सुबह का नाश्ता साथ-साथ करते हुए इस श्रमिक दिन की शुरुआत होती है. जिसमें स्थानीय और केंद्रीय प्रतिनिधि, नेता अपनी बात रखते हैं और लोग कवियों की कवितायें भी पढ़ते हैं. आज भी मेरे घर से थोड़ी दूर ओरवोल गोर, ओस्लो में मैं भी सम्मिलित हुआ. ओस्लो नगर की मंत्री थूने थेलेस्वीक ने बीज वक्तव्य दिया और प्रतिनिधियों ने कविता पढ़ी और उदगार रखे और नाश्ता साथ-साथ किया।
इसके बाद बीच शहर में लोग श्रमिक संगठनों बाजे उनके बैनरों मांगों के साथ पहले सभा में सम्बोधन और बाद में जुलुस निकलता है.
नार्वे में आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर (यहाँ श्रमिक चिकित्सक, नर्स, किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले होते हैं सिवाय इंडस्ट्री और उद्योग मालिकों के पर वह भी सम्मान करते हैं और यह अवकाश का दिन होता है और जो इस दिन काम करता है उसे ज्यादा पारिश्रमिक मिलता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें