मेरे शहर का नाम हाय बदनाम हो गया है.
उत्तर प्रदेश का नाम शर्म से झुक गया है
104 पूर्व आई ए एस सामने आ गए हैं,
जिसे बनाया मंत्री वह तानाशाह बन गया है.
गंगा-जमुनी संस्कृति दुनिया को जोड़ती थी,
घृणा विभाजन कट्टरता का केंद्र बन गया है.
दलित अल्प संख्यक जब तब पिट रहे हैं.
धर्म की आड़ में कट्टरता धंधा बन गया है..
आज़ादी लूट गयी है गाँधी के देश में देखो,
किसान-मजदूर लुट रहा है, इंसान बँट रहा है
लव जेहाद पर कैसे तार-तार हुई मानवता,
कानून की धज्जी उड़ाते शासन चल रहा है.
- सुरेशचन्द्र शुक्ल, ओस्लो, 29.12.20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें