‘योग दिवस पर बहुत बधाई’
योग दिवस पर बहुत बधाई,
प्रभु! भारत का उद्धार करो।
लोकतन्त्र की कमर टूट गयी
प्रभू! उसका उपचार करो।
बिन पूछे, बिन चर्चा के
हम जनता से दूर हुए,
धनाड्यों के संग सरकार चले,
बस उनकी गोद भरें।
यदि, सत्य ईमान से नहीं चलें मंत्री,
प्रभू! जनता से उनको दूर करो।
लौटा दो जनता को जनता का शासन,
प्रभू! पानी गले से ऊपर भरे।
योग दिवस की बहुत बधाई,
प्रभू, बढ़ रही भुखमरी, मँहगाई,
बिना चर्चा, सुरक्षा उद्योग कारख़ाने बिके
यह कैसा प्रजातंत्र है भाई?
लूट ग़रीबों, भरे झोली अमीरों की,
ऐसी सरकार हटे,
दुःख ग़रीबों के भी दूर करो प्रभू!
हिन्दू-मुस्लिम न बँटें।
पक्ष-विपक्ष जनता सब मिल
लोकतन्त्र को बहाल करे।
प्रेस आज़ादी बहाल करो प्रभू,
प्रखर आवाज़ कभी न दबे?
सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक’
(योग दिवस 22 जून, 2022, ओस्लो)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें