पारदर्शिता और जवाबदेही
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
शीर्ष नेता को रोज, प्रेस वार्ता करनी चाहिए।
जनता के सवालों पर, जवाब देना चाहिये।
ऐसे नेता जो जनता के सवाल का जवाब नहीं दें,
तब ईश्वर के लिए, कृपया गद्दी छोड़ दें।
सरकार कभी भी स्थाई नहीं होती
जनता सरकार की गुलाम नहीं होती।
वासुदेव कुटुंंभकम् सत्ता से, क्यों लुप्त हो गया।
लोकतंत्र में क्यों चुनावी चंदा, क्यों गुप्त हो गया.
ई डी , सी. बी. आई, सेना, पूरे देश की रक्षा करे.
नेताओं के अनैतिक फैसले बेदखल करे ।
01. 07.22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें