शनिवार, 3 अक्टूबर 2009

महात्मा गाँधी के जन्म दिन पर नार्वेजीय पार्लियामेंट के सामने शान्तिसभा

सुरेशचन्द्र शुक्ल शरद आलोक गांधी जी पर कविता पढ़ते हुए


नार्वे में महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन वर्ल्ड मार्च फॉर पीस एंड नान वैलेंस के तत्वाधान में मनाया गया।

बाएँ से लुईस सन्सेत, गुन्नार गार्बो, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और मई बनते बोंदेवीक
नार्वे के पार्लियामेंट के सामने विश्वशान्तिदूत महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन वर्ल्ड मार्च फॉर पीस एंड नॉन वाईलेंस की ओर से धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीय लेखक सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने गांधी जी पर कविता सुनाई और गुन्नार गार्बो, मई बोंदेवीक, लुईस सन्सेत ने अपने विचार रखे और शान्ति की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: