मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009

नार्वे में ने सरकार का गठन, प्रधानमंत्री येन्स स्तूलतेनबर्ग ने मंत्रिमंडल की घोषणा की -शरद आलोक

नयी सरकार को हार्दिक बधाई
प्रधानमंत्री येन्स स्तूलतेनबर्ग हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए

नार्वे में नयी सरकार का गठन। कई नए और कई पुराने चेहरे मंत्रिमंडल में। ५० प्रतिशत महिला और ५० प्रतिशत पुरूष मंत्री बने। नार्वे में अरबाइदर पार्टी, सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी और सेंटर पार्टी की मिलीजुली सरकार है। हमने नयी सरकार को बधाई दी। (ओस्लो, २०.१०.०९)

नए वित्त मंत्री सिगब्योर्न जोन्सोन को बधाई देते शरद आलोक

एस वे नेता और शिक्षा मंत्री क्रिस्तीन हालवूरसेन भारतीयों के साथ

सेंटर पार्टी की अध्यक्ष और गृह मंत्री को बधाई देते शरद आलोक
शरद आलोक नव निर्वाचित सांस्कृतिक मंत्री आनिके को बधाई देते शरद आलोक

कोई टिप्पणी नहीं: