नार्वे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.
16 अगस्त, ओस्लो।
ओस्लो में भारतीय राजदूतनिवास 'इंडिया हाउस में राजदूत एन ए के ब्राउने ने प्रातः ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुकर्जी का सन्देश पढ़ा और सभी को शुभकामनायें दीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय और कुछ प्रतिष्ठित नार्वेजीय उपस्थित थे. ध्वजारोहण समारोह में सभी ने एक दूसरे को शुभकामनायें दीं. राजदूत महोदय ने राष्ट्रपति के सन्देश में एक ओर संसद के अखाड़ा बनने का जिक्र किया और दूसरी और श्री कैलाश सत्यार्थी के नोबेल पुरस्कार मिलने और उससे भारत के गौरव बढ़ने की बात कही.
शाम को स्पाइल के सम्पादक के निवास पर एक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें लोगों ने भारत के आर्थिक विकास पर चर्चा की और कुछ लोगों ने कवितायें पढ़ीं। नार्वे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस एक सप्ताह तक मनाया जाता है और विभिन्न जगहों पर तरह-तरह से भारतीय स्वाधीनता दिवस मनाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें