स्पाइल-दर्पण पत्रिका
शान्ति नोबेल पुरस्कार विजेता २०१५ को स्पाइल भेंट करते हुए.
शान्ति नोबेल पुरस्कार विजेता २०१५ को स्पाइल भेंट करते हुए.
स्पाइल-दर्पण पत्रिका विदेशों (नार्वे) में छपने वाली एक स्तरीय बहु-सांस्कृतिक पत्रिका है. यह एक मान्यताप्राप्त अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका है. यह गर्व की बात है की इस पर विश्वविदयालय में शोध हो चुका है. स्पाइल-पत्रिका अनेक भारतीय और स्कैंडिनेवियाई लेखकों द्वारा पढ़ी जाती है. अनेक लेखकों की आरंभिक कहानियाँ स्पाइल-दर्पण में छपी हैं. भारत और नार्वे दोनों देशों का सहयोग और प्रशंसा ने इसे गौरवान्वित किया है. अनेक देशों के लेखकों और राजनैतिज्ञों की शुभकामनाओं की प्राप्ति के कारण यह कई मामलों में अनूठी हो गयी है. हम नये लेखकों को प्रोत्साहन देते हैं जिनकी रचनाओं ने स्पाइल-दर्पण में चार चाँद लगाये हैं.
-सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', सम्पादक