प्रिय मित्रों/ प्रिय पाठकों नमस्कार- आदाब अर्ज- श्री असत श्री अकाल.
बहुत दिनों बाद पुनः लिख रहा हूँ. आज 22 सितम्बर को मेरे पुत्र अनुपम का जन्मदिन है. बहुत बहुत शुभकामनायें। मैं भारत साहित्यिक यात्रा पर आया हुआ हूँ. आज चेन्नई, भारत में हूँ. नुन्गम बाकम, मोहल्ले में श्री सतीश एवं निर्मला मौर्या जी के घर पर रुका हूँ. निर्मला मौर्या तमिल नाडू साहित्य अकादमी की अध्यक्ष हैं. जो यहाँ का पुराना और केंद्र में स्थित क्षेत्र है.
मुझे तमिल भाषा का शब्द जो नमस्ते के स्थान पर प्रयोग करते हैं वानेकम और धन्यवाद के स्थान पर नंदरी कहते हैं.
सोहन बाबू तेलगू फिल्मों के मशहूर फिल्म कलाकार थे जिनकी विशाल पीले रंग की प्रतिमा यहाँ लगी हुई है.
चेन्नई एक फ़िल्मी नगर है जो मुंबई के बाद सबसे अधिक मशहूर है.
चैन्नई विश्व का एक ऐसा शहर है जहाँ कला के अनेक रूप जन्मे और विकसित हुए जैसे मूर्तिकला, नृत्यकला, शास्त्रीय संगीत और लोक गीत मुख्य है।
बहुत दिनों बाद पुनः लिख रहा हूँ. आज 22 सितम्बर को मेरे पुत्र अनुपम का जन्मदिन है. बहुत बहुत शुभकामनायें। मैं भारत साहित्यिक यात्रा पर आया हुआ हूँ. आज चेन्नई, भारत में हूँ. नुन्गम बाकम, मोहल्ले में श्री सतीश एवं निर्मला मौर्या जी के घर पर रुका हूँ. निर्मला मौर्या तमिल नाडू साहित्य अकादमी की अध्यक्ष हैं. जो यहाँ का पुराना और केंद्र में स्थित क्षेत्र है.
मुझे तमिल भाषा का शब्द जो नमस्ते के स्थान पर प्रयोग करते हैं वानेकम और धन्यवाद के स्थान पर नंदरी कहते हैं.
सोहन बाबू तेलगू फिल्मों के मशहूर फिल्म कलाकार थे जिनकी विशाल पीले रंग की प्रतिमा यहाँ लगी हुई है.
चेन्नई एक फ़िल्मी नगर है जो मुंबई के बाद सबसे अधिक मशहूर है.
चैन्नई विश्व का एक ऐसा शहर है जहाँ कला के अनेक रूप जन्मे और विकसित हुए जैसे मूर्तिकला, नृत्यकला, शास्त्रीय संगीत और लोक गीत मुख्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें