लोकतंत्र क्यों? (गणतंत्र दिवस पर)-
राष्ट्रीय पर्व पर अपने राष्ट्रीय झंडे पर रोक,
तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध।
2 करोड़ भारतीयों के हस्ताक्षर कर
जनता ने राष्ट्रपति से आवाज उठाई।
जय जवान जय किसान।
कोरोना योद्धाओं और श्रमिक महान।
मोहल्ले की सड़क, अस्पताल और स्कूल उपेक्षित?
बहके युवा, मन्दिर के लिए रैली
और चंदा उगाते भूल गये टूटी सड़क और स्कूल।
युवकों के दिमागों से निकाला गया
रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और भोजन।
भरा गया साम्प्रदायिक उन्माद और भटकाव।
बहकाये गये युवक अपने सपनों को
अपने पैरों से मानो कुचल रहे।
157 किसान हुए आंदोलन करते शहीद,
नहीं मनाया गया राष्ट्रीय शोक?
जनता का शासन मजाक बन गया,
जब संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि बताते,
हमारी जेलों में बन्द हैं बेकसूर।
मिलकर सच्चा गणतंत्र /संविधान दिवस मनायें,
आओ मिलकर भ्रष्टाचार मिटायें।
देश-विदेश में सुनने वाली सरकार लायें।
महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी,
जेल से सभी राजनैतिक कैदी मुक्त करायें।
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
26.01.21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें