पिछली सरकारों ने खोजे, नयी सरकार बेच रही तेल कुँएं
- सुरेशचन्द शुक्ल 'शरद आलोक'
पिछली सरकारों ने, खोजे हैं तेल कुँयें,
आज की सरकार, बेचना क्यों चाह रहीं.
यदि चीन-पाकिस्तान आंदोलन के पीछे है,
सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं कराते हो.
किसान-युवा जो जन-आवाज उठाते हैं,
कब तलक उन बेगुनाहों पर, जुल्म ढाओगे?
न्यायपालिका-सत्ता के दुरूपयोग से ,
कभी नहीं लोकतंत्र के प्रहरी कहलाओगे?
देश में युवाओं को आवाज उठाने दो,
लोकतंत्र के लिए आवाज जरूरी है.
निहत्थे युवाओं को झूठ में फंसाने से,
वीर नहीं सदा कायर कहलाओगे?
- सुरेशचन्द शुक्ल 'शरद आलोक'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें