संसद से गाँधी की मूर्ति हटी,
कम हुआ संसद का स्वाभिमान
ओ भारतवासी सांसद सावधान।
मिलकर बचाओ अपना संविधान।
संसद से गाँधी की मूर्ति हटी,
कम हुआ संसद का स्वाभिमान।
भगवा को अयोध्या नकार चुकी,
सफेद, लाल टोपी वालों के राम।
सड़कों, खलियानों, कारखानों में,
बिन थके श्रम करें श्रमिक किसान।
जो सरकार मॉबलिंचिंग में शामिल,
जड़ से हटायेंगे, जन-जन के राम।
मन्दिर से निकले सड़कों पर राम।
सड़क-संसद तक बचाते संविधान।
अतिपूँजीवादी! अब होश में आओ,
देश की सम्पत्ति अब वापस सौंपो।
इलेक्टोरोल बाण्ड ना काम आयेंगे,
सत्ता-दलाल न तुम्हें बचाने आयेंगे।
करोड़ों बच्चों से स्कूल छीन लिया।
जनधन को मिलकर सब लूट चले,
धर्म के नाम पर सरकार नहीं चले,
लूट में तुम अंग्रेजों के बाप निकले।
- सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक’
24.06.24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें