रविवार, 19 मई 2013

डेनमार्क की एमिलिये दी फोरेस्त ने यूरोविजन 2013 जीती - Suresh Chandra Shukla

 डेनमार्क की एमिलिये दी फोरेस्त ने यूरोविजन 2013 जीती


मशहूर यूरोपीय संगीत  प्रतियोगिता यूरोविजन 2013 में नार्वे, फिनलैंड, उक्रेन और अब्रजान के कलाकारों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा पर डेनमार्क का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था और उसने यह प्रतियोगिता कल रात १ ८ मई को जीत ली। नार्वे की प्रतियोगी मार्गारेत ने कहा  कि उसने इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ दी है। 
मारग्रेत बरगेर ने कहा जरा सोचिये मुझे चौथा स्थान मिला है।  यूरोप के कोने-कोने से मुझे वोट मिले हैं। यह मेरे जीवन का बहुत अच्छा क्षण था।  वह अपने प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं और कहती हैं की इससे उनके जीवन में बहुत असर पड़ेगा।
डेनमार्क की यूरोविजन 2013 की विजेता एमिलिये दी फोरेस्त पहले से ही विशेषज्ञों की पसंद थीं।  उन्होंने अपने देश डेनमार्क में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बहुत अंक पाये थे।  विजयी देश इस प्रतियोगिता का आगामी कार्यक्रम अपने देश में करता है अतः अगले वर्ष यूरोपीय संगीत  प्रतियोगिता यूरोविजन 2014 डेनमार्क में आयोजित होगी।


ऊपर चित्र में नार्वे की मारग्रेत बरगेर चौथे स्थान पर।


ऊपर क्रिस्ता, फिनलैंड की प्रतियोगी अपनी महिला मित्र का चुम्बन लेने के कारन चर्चा में रहीं। 



कोई टिप्पणी नहीं: