रविवार, 2 जून 2013

वाइतवेत में लोक मेला 2 जून


आज २ जून को वाइतवेत  में लोक मेला हो रहा है यह अभी तीन घंटे रहेगा । आज यह कार्यक्रम स्लेतलोक्का से एक मार्चपास्ट से शुरू हुआ। जिसमें स्थानीय संस्थाएं, खेल की संस्थाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए। मार्चपास्ट में बहुत तेज की वर्षा हुई पर लोग्नों का उत्साह कम नहीं कर सकी। भारतीय- नार्वेजीय सूचना फोरम की तरफ से भी कुछ लोग अपना तिरंगा झंडा लेकर आये और उसमें सम्मिलित हुए। भारतीय तिरंगे  झंडे को देखकर और उसे हात में पकड़कर भारत से आये हमारे माननीय मेहमान श्री बी सूर्या जयाकर और श्रीमती बी जे हेमलता जी भी शामिल हुईं। मीना मुरलीधर जी ने इसे एक सुखद कार्यक्रम बताया जबकि बासदेव भरत ने इसे जरूरी बताया।  सबसे आगे संस्था बैनर लेकर टोपी पहने सुरेशचंद्र शुक्ल चल रहे थे। 
यह मार्चपास्ट स्कूल के पीछे मैदान में समाप्त हुआ जहाँ एक बड़ा पंडाल सजा था और एक बहुत बड़ा मंच था जहाँ अनेक कलाकार अपने-अपने समूह के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे।
कार्यक्रम में अनेक देशों के खाने के पंडाल लगे थे जो अपना भोजन कम दामों में बेच रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: