सोमवार, 12 मई 2014

संसद से सड़क तक - Suresh Chandra Shukla

संसद से सड़क तक

शरद आलोक

संसद से सड़क तक वह मतदाता है
जनता ही उसका भाग्यविधाता है
आम आदमी रोज मर कर
जिला रहा है सपना
देश में उसका होकर भी
क्यों नहीं उसका अपना।
यह चुनाव देश का भी है
अब चुनाव जनता का है
भूखे मरती जनता में भी
शक्ति क्षमता का है
पहचाना किसी ने उसे
झुठलाया किसी ने उसे.
किसी ने न जगाया जब
वह देश को जगाता है.
हटो रास्ता दो हमें
आ रहा मत दाता है
हटाए विवादों को सब
खोल रहा अपना खाता है.
उठो सड़क पर सोये
उठो भूखे किसानों तुम.
अब न बिकेंगे हम
अब न रुकेंगे हम
खेत में हमारे वह अनाज को उगाता है
अब खलियानों में अनाज न सड़ेगा यहां
आम आदमी आता है
संसद से सड़क तक वह मतदाता है
जनता ही उसका भाग्यविधाता है.. 
 

कोई टिप्पणी नहीं: