ओस्लो में मनी नेहरू जयन्ती
भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम की ओर से वाइतवेत सेन्टर, ओस्लो में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती मनाई गयी.
अंत में कवि गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें इंगेर मारिये लिल्लेएंगेन, राज कुमार, प्रवीण गुप्त, अलका भरत, दीपा रतौड़ी और सुरेशचन्द्र शुक्ल ने अपनी कवितायें और गीत सुनाये। कार्यक्रम में पेरिस में हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी और एक मिनट मौन रखकर मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी.
१४ नवम्बर १८८९ को इलाहाबाद में हुआ था और मृत्यु २७ मई १९६४ को दिल्ली में हुई थी. वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे. उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
१५ अगस्त १९४७ से २७ मई १९६४ तक जवाहर लाल नेहरू जी भारत के प्रधानमंत्री पद पर कार्य करते रहे.
भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम की ओर से वाइतवेत सेन्टर, ओस्लो में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती मनाई गयी.
अंत में कवि गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें इंगेर मारिये लिल्लेएंगेन, राज कुमार, प्रवीण गुप्त, अलका भरत, दीपा रतौड़ी और सुरेशचन्द्र शुक्ल ने अपनी कवितायें और गीत सुनाये। कार्यक्रम में पेरिस में हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी और एक मिनट मौन रखकर मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी.
१४ नवम्बर १८८९ को इलाहाबाद में हुआ था और मृत्यु २७ मई १९६४ को दिल्ली में हुई थी. वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे. उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
१५ अगस्त १९४७ से २७ मई १९६४ तक जवाहर लाल नेहरू जी भारत के प्रधानमंत्री पद पर कार्य करते रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें