मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

नार्वे में लौह पुरुष पटेल जयन्ती मनायी गयी - Suresh Chandra Shukla

 नार्वे में पटेल जयन्ती मनायी गयी 















भारतीय दूतावास ओस्लो में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस- सेमीनार में दो फिल्मों का प्रदर्शन किया और राजदूत महामहिम देबराज प्रधान जी ने राष्ट्रीय एकता और नार्वे में भारतीयों की एकता पर प्रेरणात्मक सम्बोधन के साथ संपन्न हुआ.
राष्ट्रीय एकता दिवस एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें प्रतिभाशाली युवा पुरस्कार विजेता थे: प्रथम स्थान आरुषी मिश्रा, द्वितीय स्थान अवानी खरे और तीसरा स्थान इरीश भवन, विशेष पुरस्कार अमांदा शर्मा को दिया गया लौह पुरुष सरदार पटेल पर सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक ने स्वरचित कविता सुनायी।
 भारतीय दूतावास ओस्लो में लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रदर्शनी लगी है.
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर सन 1875 में हुआ था और मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को हुई थी.























कोई टिप्पणी नहीं: