17वीं लोकसभा के सांसदों की यह है कहानी-
17वीं लोकसभा के सांसदों की यह है कहानी : कोई प्रतिभावान तो किसी के खिलाफ 204 अपराधिक मामले ?
(ndtv से आभार) Loksabha
Elections Result 2019 : आजादी के बाद से महिला सांसदों की इस बार सबसे
अधिक संख्या, सन 2014 में 62 महिला सांसद चुनी गई थीं, अब संख्या 78 हुई.
कुल
542 में से 233 सांसदों पर आपराधिक मुकदमें हैं, यानी 43 फीसदी. जबकि 2014
में 34 फीसदी सांसदों पर मुकदमे थे और इनमें से 29 फीसदी पर गंभीर आरोप
हैं और 11 पर तो हत्या का मामला दर्ज है. जिन सांसदों पर आपराधिक मामले
दर्ज हैं उनमें से 116 बीजेपी के, 29 कांग्रेस, 10 डीएमके, 10 वायएसआरसी और
9 सांसद तृणमूल के हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें