चिकित्सक दिवस पर
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
जिन चिकित्सकों को सुरक्षा कवच
और वेतन नहीं दे पा रहे हैं?
चिकित्सक दिवस मनाकर
उनकी हँसी उड़ा रहे हैं?
संक्रमण में मरे चिकित्सकों की
सूची छिपा रहे थे.
संसद में जिनका जिक्र
गैर मुनासिब हो गया.
अपनी जान देकर
जो हमको बचा रहा है
हमारा देश उन सभी को
वेतन/ मुआवजा नहीं दे पा रहा है
ये कौन है जो घड़ियाली आँसू बहा रहा है
मौत से बचाकर खुद मर गया है
संक्रमण में शहीद चिकित्सक
सत्ता की अवहेलना का
शिकार बन गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें