नार्वे में आज 13 सितम्बर और कल 14 सितम्बर को पार्लियामेंट के चुनाव नार्वे में प्रत्येक चार वर्ष में पार्लियामेंट चुनाव होते है। यहाँ पार्लियामेंट को स्तूरटिंग (Storting) कहते हैं। नार्वे के पार्लियामेंट में 2005 से 2009 तक सात राजनैतिक पार्टियों से 169 सांसद चुने गए थे. यहाँ पार्टी के उम्मीदवारों की सूची हर जगह चुनी जाती है और प्रतिशत के आधार पर पार्टी के लिस्ट में क्रम से उम्मीदवार चुने जाते हैं। पिछले चुनाव में मैं भी एस वे पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवार था। कल 14 सितम्बर को आठ बजे (20:00) से मतगड़ना शुरू हो जायेगी। 15 सितम्बर तक सारे परिणाम आ जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें