शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

१० अक्टूबर को फ्रितयोफ नानसेन और स्वर्गीय श्री नरेंद्र मोहन का जन्मदिन था- Suresh Chandra Shukla


फ्रितयोफ नानसेन  Fridtjof Nansen (जन्म १० अक्टूबर १८६१ और मृत्यु  १३ मई १९३०) 
१० अक्टूबर को नार्वे के नोबल पुरस्कार विजेता फ्रीडोफ नानसेन और दैनिक जागरण अखबार के पूर्व प्रधान संपादक और पूर्व  राज्य सभा के सदस्य स्वर्गीय श्री नरेंद्र मोहन का जन्मदिन था.

नरेंद्र मोहन 
जन्म १० अक्टूबर १९३४ और मृत्यु २० सितम्बर २००२
नरेंद्र मोहन से मेरी चर्चायें विश्व हिन्दी सम्मेलन मॉरीशस १९९३ और लन्दन में १९९९ में हुई थी. उनसे पत्र व्यवहार भी हुआ था. यदि वह जीवित होते तो ८१ वर्ष के होते। 

कोई टिप्पणी नहीं: