रविवार, 10 मई 2020

लॉकडाउन में माँ - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक






















लॉकडाउन में माँ 
 सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, 10 मई 2020

850 किलोमीटर की दूरी को
सड़क पर
पैदल चलकर तय कर रही माँ।
ब्रिटेन में कोरोना से पीड़ित माँ
जन्म देकर खुद चल बसी।
भारत में जन्म देकर कोरोना पीड़ित माँ
अपनी संतान से वीडियो पर
कर रही संवाद।


वाराणसी, उत्तर प्रदेश में अपने बच्चों को
घास खिलाने पर थाने में पेश होती माँ।
कश्मीर में महीनों कर्फ्यू में खिड़की से
अपने बच्चे को दुनिया दिखाती माँ।


अपने बच्चे को दूध पिलाती
दुनिया की अनेक जेलों में बन्द,
कोरोना से बचाने के लिए
हाथ-सिलाई मशीन से
मास्क सिलती माँ।


महिलाओं की आधी आबादी होने,
फिर भी संसद तक
आधा प्रतिनिधित्व नहीं ले सकी औरत,
अब बच्चों को पालना छोड़कर
राजनीति में उतरने की सोंच रही औरत,
शायद कुछ समय तक
औरत नहीं बनेगी माँ?

सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, 10 मई 2020
10 जनवरी 1857 को पहली आजादी की क्रांति हुई थी.

कोई टिप्पणी नहीं: