देश में लोकतंत्र
क्यों कमजोर हो रहा है?
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
महामारी बनी हुई हुई है
लोकतंत्र कमजोर हो रहा है.
सरकार घिर गयी है,
न जाने कब गिरेगी?
सरकार किसके इशारे पर
देश-धन लुटा रही है.
किसानों और मजदूरों के हक़
छीन रही है.
लोकतंत्र ख़तम हुआ है,
संवाद कम हुआ है.
किसान आंदोलन ने
सोते को जगा दिया है.
किसान जब सड़क पर,
श्रमिक भी आ रहे हैं.
हर गाँव और शहर में,
जन आंदोलन से जुड़ रहे हैं.
बिना युद्ध के क्यों,
किसान शहीद किये हैं?
विदेशी शक्ति के बस में
क्या सरकार फंस गयी है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें