शनिवार, 18 जुलाई 2009

१७ जुलाई नेल्सन मंडेला का 91 जन्मदिन सेवा दिवस -सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक'

नेल्सन मंडेला को ९१ जन्मदिन पर हार्दिक बधाई - 'शरद आलोक'


सुरेश चन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' दायें से पहले और तीसरे हाथ हिलाकर अभिवादन करते नेल्सन मंडेला और नार्वे के बिशप ओरफ्लोत ( यह चित्र 9दिसम्बर 1993 में ओस्लो के अख़बार 'दाग्ब्लादेत' ( Dagbladet) में प्रकाशित हुआ था।


नोबेल पुरस्कार विजेता और शान्ति और संघर्ष के प्रतीक नेल्सन मंडेला का ९१ वां जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। मुझे स्मरण है जब मैं साप्ताहिक हिंदुस्तान में १९८६ में ब्रिज नारायण अग्रवाल और राजेंद्र अवस्थी जी के साथ था तब मेरा लेख छापा था 'दक्षिण अफ्रीका' पर सोना पैदा करने वाला देश कब तोडेगा लोहे की जंजीरें। आज विश्व ने उनका जन्म दिन मनाया।
'जिन्होंने किया था जेल में रहकर आजादी के लिए संघर्ष
उनको कोटि-कोटि प्रणाम है, शान्ति दूत - समता के आदर्श'



कोई टिप्पणी नहीं: