16-17 अगस्त को खेलमेला
लिएर स्टेडियम, द्रामेन नगर, नार्वे में स्वाधीनता दिवस पर 16-17 अगस्त को खेलमेला संपन्न हुआ.
भारतीय बच्चे और युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित इस खेल मेला को लिएर द्रामेन स्थित गुरुद्वारा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़, कूद, वालीबाल, कबड्डी और फ़ुटबाल मुख्य आकर्षण थे. इस कार्यक्रम में हर समय जलपान और भोजन का भी इंतजाम था. यहाँ भारत ऐसा महसूस हो रहा था. श्री पुनप्पन जी प्रथम सचिव भारतीय दूतावास ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। इसमें श्री त्रिलोचन सिंह और गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यगण पुरस्कार वितरण में हिसा ले रहे थे.
गुरुद्वारा 'गुरुनानक निवास'
लिएर स्थित गुरुद्वारा 'गुरुनानक निवास' स्कैंडिनेविया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है और जिसे भारतियों ने निर्माण कराया है. जब आज यहाँ खेलमेला से होकर गए तो कुछ सेवक अमृत छक रहे थे और कुछ लोग किचन में सेवा कर रहे थे.
लिएर स्टेडियम, द्रामेन नगर, नार्वे में स्वाधीनता दिवस पर 16-17 अगस्त को खेलमेला संपन्न हुआ.
भारतीय बच्चे और युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित इस खेल मेला को लिएर द्रामेन स्थित गुरुद्वारा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़, कूद, वालीबाल, कबड्डी और फ़ुटबाल मुख्य आकर्षण थे. इस कार्यक्रम में हर समय जलपान और भोजन का भी इंतजाम था. यहाँ भारत ऐसा महसूस हो रहा था. श्री पुनप्पन जी प्रथम सचिव भारतीय दूतावास ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। इसमें श्री त्रिलोचन सिंह और गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यगण पुरस्कार वितरण में हिसा ले रहे थे.
गुरुद्वारा 'गुरुनानक निवास'
लिएर स्थित गुरुद्वारा 'गुरुनानक निवास' स्कैंडिनेविया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है और जिसे भारतियों ने निर्माण कराया है. जब आज यहाँ खेलमेला से होकर गए तो कुछ सेवक अमृत छक रहे थे और कुछ लोग किचन में सेवा कर रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें