बुधवार, 25 मार्च 2020

'महामारी के चलते': सुरेशचन्द्र शुक्ल

 महामारी के चलते
  सड़कों पर राही चलते हैं,
उनके संग बच्चे नारी हैं।
इक्कीसवीं सदी का भारत,
जनता विपदा से हारी है।


तीन सप्ताह में महामारी,
कैसे नेता ख़तम करेंगे।
जहाँ घास खा रहे बच्चे,
दवा-इलाज कहाँ से देंगे ? 

    - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो



कोई टिप्पणी नहीं: