स्वच्छ जल हो, प्रदूषणमुक्त हो हर गाँव - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
प्रवासियों उठो तुम तरकश के बाण से,
देश को साक्षर बनाने में अपना योग दें
गाँव में चलायें निजी साक्षरता अभियान।
स्वच्छ जल हो, प्रदूषण मुक्त हो हर गाँव।।
प्रवासियों उठो तुम तरकश के बाण से,
देश को साक्षर बनाने में अपना योग दें
गाँव में चलायें निजी साक्षरता अभियान।
स्वच्छ जल हो, प्रदूषण मुक्त हो हर गाँव।।
माता पिता की मृत्यु पर उत्सव मनाते हैं.
किस तरह की जीत का दम्भ भरते हैं।
शोक-श्रद्धांजलि जन्मदाता को दे न पाया,
वह कहाँ कब हो सकेगा राष्ट्र की छाया।
भेदभाव के बना रहे हैं जो अपने-अपने कानून,
निरक्षर जनता को बता रहे डिजिटल का जुनून।
किसान के खेत छीनकर स्मार्ट शहर का नशा,
उठो युवाओं अब दिखाओ तुम विश्व को दिशा।।
जब तलक नारी और पुरुष में भेदभाव लक्षण है,
फुसलाने के लिए बनाये गए कानून, आरक्षण है।
साक्षरता बिना कभी नहीं होगा देश का विकास,
जब तलक भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण है।।
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' , Oslo, 05.03.2020
किस तरह की जीत का दम्भ भरते हैं।
शोक-श्रद्धांजलि जन्मदाता को दे न पाया,
वह कहाँ कब हो सकेगा राष्ट्र की छाया।
भेदभाव के बना रहे हैं जो अपने-अपने कानून,
निरक्षर जनता को बता रहे डिजिटल का जुनून।
किसान के खेत छीनकर स्मार्ट शहर का नशा,
उठो युवाओं अब दिखाओ तुम विश्व को दिशा।।
जब तलक नारी और पुरुष में भेदभाव लक्षण है,
फुसलाने के लिए बनाये गए कानून, आरक्षण है।
साक्षरता बिना कभी नहीं होगा देश का विकास,
जब तलक भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण है।।
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' , Oslo, 05.03.2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें