संक्रांति में कुंभ स्नान और कोरोना
सुरेशचन्द्र शुक्ल
'शरद आलोक'
अफवाह है,
कुंभ में स्नान से कोरोना भागेगा?
इसीलिए सरकारी सहायता से
लाखों श्रद्धालु को स्नान कराया।
हेलीकाप्टर से भक्तों पर फूल बरसाकर
पुण्य कमाया।
अफवाह है,
कोरोना पॉजिटिव को चाय पिलाते,
उनके साथ खिंचाये मंत्रियों के फोटो
वायरल हो रहे हैं।
कोरोना पीड़ित के साथ रहकर भी,
वे मंत्री बिना मास्क चुनावी रैली कर
कोरोना का प्रसार, पार्टी का प्रचार कर
चुनाव आयोग को चिढ़ा रहे वहाँ ?
मंत्री शेर हैं दहाड़ रहे हैं।
क्या मंत्री मोटी खाल के हो गये हैं?
बेचारा चुनाव आयोग
मुँह में दाँतों के बीच
जीभ की तरह फंस गया है।
इसीलिए चुनाव आयोग विपक्षियों पर
अपना गुस्सा निकाल रहा है।
ओस्लो और बर्लिन के प्रवासी
कुंभ स्नान को तरस रहे हैं।
इंग्लैंड, अफ्रीका के
नये कोरोना वायरस से त्रस्त हैं।
नार्वे की प्रधानमंत्री के
5 से अधिक लोगों के साथ
जन्मदिन मनाये जाने के फोटो
लीक होने पर
सार्वजनिक बार - बार माफी मांग रही हैं"
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, नार्वे
15.04.21, Oslo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें