कारगिल (भारत ) के शहीदों कोटि-कोटि प्रणाम
आज २६ जुलाई २००९ को कारगिल, भारत युद्ध की विजय को १० वर्ष हुए। कारगिल युद्ध के शहीदों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए मुझे फक्र है की हम भारतीय अपने देश भारत की सेवा देश में अपना पैसा भेजकर कर रहे हैं और करते रहेंगे तथा विदेशों में अपनी भाषा, संस्कृति और देश का प्रचार करते रहे हैं और करते रहेंगे, परन्तु हमारे देश भारत की सेना ने जिस तरह कारगिल में विजय और देश की सुरक्षा पर जान देकर कर रही है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कारगिल के शहीदों को कोटि -कोटि प्रणाम और उनके परिवार को भी शत-शत प्रणाम। जय हिंद - शरद आलोक, ओस्लो, नार्वे
3 टिप्पणियां:
MANAN है देश के amar VEERON को.......शत-शत प्रणाम.....
अमर शहीदों को नमन.
हमारी सेना में जो जज्बा है वहीं जज्बा यहाँ की प्रत्येक संतान में है, बस इसी जज्बे को देश पर कुर्बान होने के लिए दिशा देने वाला कोई नेतृत्व नहीं है। आप विदेश में रहकर भी देश के लिए सोच रहे हैं, अच्छी बात है। आप सोच तो रहे हैं यहाँ लोग सोचते भी नहीं।
एक टिप्पणी भेजें