शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्कैंडिनेविया में स्वीडेन में स्वागत है-suresh chandra shukla, Oslo Norway

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्टॉकहोम, स्वीडेन की यात्रा पर आ रहे है.

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्कैंडिनेविया में स्वीडेन में स्वागत है सुरेशचंद्र शुक्ल, सम्पादक , स्पाइल-दर्पण, ओस्लो।
स्टॉकहोम, स्वीडेन में रह रहे भारतीय यहाँ के समाज और देश में इंटीग्रेटेड हो चुके हैं बेशक उन्हें अपने देश से बेहद प्यार है.
हमारे नेताओं को यहाँ की सूचनाओं और देश का अध्ययन करके आना चाहिए क्योंकि जब यहाँ के नेता भारत जाते हैं तो बहुत अध्ययन करके जाते हैं और अपना थैला खुद उठाते हैं.
श्री मोदी जी का ह्रदय से स्वागत है. आशा है कि उन्होंने भारतीयों की समस्याओं और यहाँ उनकी आशाओं का अध्ययन किया होगा और जब वह भारतीयों से बातचीत करेंगे तो उन्हें और भारत देश को केंद्र में रखेंगे।
जब हम भारत से बाहर आते हैं तो देश प्रथम होता है पार्टी की राजनीति नहीं।
यहाँ बहुत हंसी होती है जब हम अपनी और आपस की बुराई करते हैं.
नार्वे के अनेक प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर जा चुके हैं और उन्होंने कभी भी अपनी पार्टी या विरोधी दल की पार्टी की बात नहीं की है. इन प्रधानमंत्रियों में नार्वे के तीन प्रधानमंत्री हमारे अच्छे सम्पर्क में हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: