शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

नार्वे से प्रकाशित मुख्य प्रवासी पत्रिका स्पाइल-दर्पण के 31 वर्ष - - शरद आलोक

नार्वे से प्रकाशित मुख्य प्रवासी पत्रिका स्पाइल-दर्पण के 31 वर्ष 
प्रवासी साहित्य और पत्रिकाओं की चर्चा जोरों पर है. नार्वे से प्रकाशित पत्रिका स्पाइल-दर्पण का प्रवासी साहित्य में बड़ा योगदान है. यूरोप महाद्वीप से प्रकाशित होने वाली इस सांस्कृतिक पत्रिका ने विश्व में अपना स्थान बना लिया है.
31 वर्ष पुरानी स्पाइल-दर्पण पत्रिका में नार्वे, स्वीडेन, जर्मनी, डेनमार्क, यू के, बेल्जियम, फिनलैंड, आइसलैंड, अमेरिका और कनाडा के रचनाकारों की धड़ल्ले से रचनाएं प्रकाशित की हैं.
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: