ओस्लो की सुजाता शर्मा को पचासवें जन्मदिन पर बधाई!
सुजाता शर्मा २४ मार्च को पचास वर्ष की हो गयीं. वह एक नेक इंसान, अच्छी मित्र, अच्छी बहन और अच्छी मां हैं. ये उदगार उनके जन्मदिन समारोह में जो शुक्रवार १३ अप्रैल को स्केद्स्मू
हाल में संपन्न हुआ उनके मित्र, भाई और बेटे अरविन्द ने व्यक्त किये. इस कार्यक्रम को उनकी बेटी
निधी और उनके बेटों अरविन्द और रोबिन ( एक प्रसिद्द रैप गायक) ने आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में इटली, विएना और भारत से भी भी, बहन और रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया और बधाइयां दी थीं. यह एक यादगार जन्मदिन उत्सव था जिसे बहुत समय तक याद किया आएगा. सुजाता जी ने अकेले ही अपनी तीनो संतानों के पालन पोषण सहित सभी जिम्मेदारियां निभायी
और उन्हें योग्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण माँ की भूमिका निभायी.
बाएं से बासदेव एवं कुनाल भरत, माया भारती, सुजाता शर्मा, अलका भरत, एक लडकी, सुरेशचंद्र शुक्ल और करिश्मा
सुजाता शर्मा २४ मार्च को पचास वर्ष की हो गयीं. वह एक नेक इंसान, अच्छी मित्र, अच्छी बहन और अच्छी मां हैं. ये उदगार उनके जन्मदिन समारोह में जो शुक्रवार १३ अप्रैल को स्केद्स्मू
हाल में संपन्न हुआ उनके मित्र, भाई और बेटे अरविन्द ने व्यक्त किये. इस कार्यक्रम को उनकी बेटी
निधी और उनके बेटों अरविन्द और रोबिन ( एक प्रसिद्द रैप गायक) ने आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में इटली, विएना और भारत से भी भी, बहन और रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया और बधाइयां दी थीं. यह एक यादगार जन्मदिन उत्सव था जिसे बहुत समय तक याद किया आएगा. सुजाता जी ने अकेले ही अपनी तीनो संतानों के पालन पोषण सहित सभी जिम्मेदारियां निभायी
और उन्हें योग्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण माँ की भूमिका निभायी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें