उत्तरी डकोटा (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका) में घायल सोफिया
Sophia Wilansky from North Dacota (USA.)
-सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' Suresh Chandra Shukla
उत्तरी डकोटा की सोफिया हो गयी है घायल।
पुलिस ने पानी की बौछार, आँसू गैस और ग्रेनेट से
रोक दी है प्रदर्शनकारियों की अभिव्यक्ति की आजादी।
आदिवासियों के पवित्र स्थान में
मिसौरी Missouri नदी के नीचे से बिछाई जाएगी तेल की पाइप
उनके पीने का पानी हो जाएगा दूषित,
कहाँ जायें आदिवासी,
अपना हक़ मांगने जब वे गये प्रदर्शन करने
बहुत से लोग हुये घायल
सोफिया भी उसमें थी एक.
कर रही अपने चीथड़े हुए हाथ का इलाज।
क्या पर्यावरण के दूषित होने पर
क्या गारंटी है स्वस्थ रहने की.
जब हम सब कुछ सहेंगे मौन
कहे जाएंगे अपराधी
यदि अन्याय सहा और आवाज नहीं उठायी
तो क्या समय कर देगा माफ़?
सोफिया हम तुम्हारे साथ है
लिख रहें हैं तुम्हारा दर्द
ताकि सभी समझ सकें
कि घाव में नमक पड़ने से अधिक होने लगती है टीस,
कब तक पिसेगी जनता अन्याय के पाटों के बीच.
Sophia Wilansky from North Dacota (USA.)
-सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' Suresh Chandra Shukla
उत्तरी डकोटा की सोफिया हो गयी है घायल।
पुलिस ने पानी की बौछार, आँसू गैस और ग्रेनेट से
रोक दी है प्रदर्शनकारियों की अभिव्यक्ति की आजादी।
आदिवासियों के पवित्र स्थान में
मिसौरी Missouri नदी के नीचे से बिछाई जाएगी तेल की पाइप
उनके पीने का पानी हो जाएगा दूषित,
कहाँ जायें आदिवासी,
अपना हक़ मांगने जब वे गये प्रदर्शन करने
बहुत से लोग हुये घायल
सोफिया भी उसमें थी एक.
कर रही अपने चीथड़े हुए हाथ का इलाज।
क्या पर्यावरण के दूषित होने पर
क्या गारंटी है स्वस्थ रहने की.
जब हम सब कुछ सहेंगे मौन
कहे जाएंगे अपराधी
यदि अन्याय सहा और आवाज नहीं उठायी
तो क्या समय कर देगा माफ़?
सोफिया हम तुम्हारे साथ है
लिख रहें हैं तुम्हारा दर्द
ताकि सभी समझ सकें
कि घाव में नमक पड़ने से अधिक होने लगती है टीस,
कब तक पिसेगी जनता अन्याय के पाटों के बीच.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें