नार्वे में मनाया गया टैगोर का जन्मदिन -
७ मई २०१७ ओस्लो में भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वाधान में लेखक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन मनाया गया.
लेखक गोष्ठी में मीना मुरलीधरन, अलका भरत, संगीता शुक्ल ने अपने विचार रखे तथा थूरस्ताइन विंगेर ने 'ब्रूबिग्गेरेन सुरेश चन्द्र शुक्ल किताब' का अंश पढ़ा. सिगरीद मारिये रेफसुम ने संगीतबद्ध गीत गाये।
कविता पढ़ने वालों में मारित ब्योतकर, एलिन, इंगेर मारिये लिल्लेेंएगेंन, नूरी रोयसेग और सुरेशचंद्र शुक्ल ने कवितायें पढ़ीं। सुरेशचंद्र शुक्ल ने गुरुदेव टैगोर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और एलीन ने टैगोर की कविताओं का अनुवाद पढ़ा. अंत में आभार व्यक्त किया माया भारती ने. इसी दिन लेखकद्वय माया भारती और शरद आलोक के विवाह की चालीसवीं वर्षगाँठ पर केक भी काटा गया.
लेखक गोष्ठी में मीना मुरलीधरन, अलका भरत, संगीता शुक्ल ने अपने विचार रखे तथा थूरस्ताइन विंगेर ने 'ब्रूबिग्गेरेन सुरेश चन्द्र शुक्ल किताब' का अंश पढ़ा. सिगरीद मारिये रेफसुम ने संगीतबद्ध गीत गाये।
कविता पढ़ने वालों में मारित ब्योतकर, एलिन, इंगेर मारिये लिल्लेेंएगेंन, नूरी रोयसेग और सुरेशचंद्र शुक्ल ने कवितायें पढ़ीं। सुरेशचंद्र शुक्ल ने गुरुदेव टैगोर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और एलीन ने टैगोर की कविताओं का अनुवाद पढ़ा. अंत में आभार व्यक्त किया माया भारती ने. इसी दिन लेखकद्वय माया भारती और शरद आलोक के विवाह की चालीसवीं वर्षगाँठ पर केक भी काटा गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें