सोमवार, 8 अप्रैल 2019

भारतीय चुनाव में बच्चों और युवाओं के लिए अपना कीमती वोट दीजिये। - सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, 8 अप्रैल 2019.


इस बार बच्चों और युवाओं के लिए वोट दीजिये. वोट देने से पहले मेरे सुझाव
- सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, 8 अप्रैल 2019.


1 . आप अपना वोट जरूर दीजिये और किसी को न बताइये कि किस पार्टी को दिया है. 
     सबसे पहले लोकतंत्र और प्रजातंत्र बचाने के लिए वोट दें. मेरे पिताजी के क्षेत्र के सांसद ने कहा है कि यदि
     यही सरकार केंद्र में रही तो 2024 में चुनाव नहीं होंगे? यदि ये सांसद दोबारा जीतते हैं तो इसका मतलब
     जनता तक यह खबर नहीं पहुँची। उन्होंने किस आधार पर और कैसे कहा यह उनकी पार्टी ने सफाई नहीं दी.

2.  चुनाव प्रधान मंत्री का नहीं होगा, सांसदों को होगा।  चुनाव के बाद संसद में तय होगा कौन सी सरकार होगी।
     जो लोग धर्म के नाम पर और अपशब्दों के माध्यम से आपको डरायें या डरवायें उन्हें कतई वोट न दें क्योंकि
     वह प्रजातंत्र के लिए ख़तरा है.

3. भारत में 41 % आबादी बच्चों और युवा की है, वर्तमान सरकार उनकी शिक्षा पर केवल 1 % खर्च करती है 
    यह न्यायपूर्ण नहीं कहा जा सकता।  उसे वोट दीजिये जो बच्चों और युवाओं की शिक्षा पर अधिक खर्च करे
    और ध्यान दे.

4. आप यदि युवा और न्याय चाहते हैं तो अधिक से अधिक राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लीजिये और चुनाव
    प्रचार द्वार-द्वार जाकर कीजिये चाहे आप किसी पार्टी में सक्रीय भले न हों. धर्म और कट्टरता का कभी साथ
    नहीं दीजिये।

5. जब यह समझ न आये कि किसे वोट देना है तो कृपया सरकार बदलने के लिए वोट दीजिये क्योकि आप
    टीवी और अखबारों और  अपने परिवार वालों तक की बात न मानिये क्योंकि भारत में हम आजाद हैं की
    किसे वोट दें कोई हमसे इसके लिए जबरदस्ती नहीं कर सकता। और जब आप वोट दें तो किसी को पास
    नहीं आने  देना  चाहिये कोई सगा या आपका रिश्तेदार क्यों न हो.


कोई टिप्पणी नहीं: