नरेंद्र मोदी का शो बनावटी है. पसे से भीड़ जुटायी गयी - उम्मीदवार अजय राय
रोड शो में गुरुवार को यहां जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन' और बनारस प्रेम दिखावटी है. वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में गुरुवार को भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे. उन्होंने कहा,‘‘ कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आए. कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया. यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी. बसों में लोग आये थे. स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे. पैसे देकर लोग जुटाये गए थे.'' उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा. पिछली बार ये नहीं हुआ था.'' मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं. इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं.
रोड शो में गुरुवार को यहां जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन' और बनारस प्रेम दिखावटी है. वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में गुरुवार को भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे. उन्होंने कहा,‘‘ कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आए. कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया. यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी. बसों में लोग आये थे. स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे. पैसे देकर लोग जुटाये गए थे.'' उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा. पिछली बार ये नहीं हुआ था.'' मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं. इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें