नार्वे में प्रसिद्द लेखिका और जानी मानी सामजिक और राजनैतिक एक्टिविस्ट रमणिका गुप्ता जी को श्रद्धांजलि
यह चित्र रमणिका गुप्ता जी के निवास पर नयी दिल्ली में लिया गया है.
ओस्लो, नार्वे में भारतीय -नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वावधान में आज ७ अप्रैल को
प्रसिद्द लेखिका और जानी मानी सामजिक और राजनैतिक एक्टिविस्ट रमणिका गुप्ता
जी को श्रद्धांजलिअर्पित की गयी. वह सन १९८७ (1987) में नार्वे आयी थीं और
सुरेशचन्द्र
शुक्ल 'शरद आलोक'के निवास पर दो सप्ताह रही थीं. वह एक उदार, कर्मठ,
मानवतावादी प्रगतिशील लेखिका थीं जिन्हों अपने पूरे जीवन में असहाय और
सर्वहारा को न्याय दिलाने में व्यतीत किया। वह हमारे लिए एक प्रेरणा बनी
रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें