आज बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस है. हार्दिक बधाई।
6 अप्रैल को रात 9 बजे 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. आपको याद होगा कल 9 बजे क्या किया था.
सभी देशवासियों ने रात 9 बजे दिए जलाये थे। लोगों ने खूब पड़ाके फोड़े आतिशबाजियाँ छुड़ायीं, लग रहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ- साथ बीजेपी का स्थापना दिवस कल ही मन गया. अच्छा है, अच्छे काम में देरी नहीं होनी चाहिये। बधाई।
मेरे ओस्लो, नार्वे आने के बाद बी जे पी की स्थापना हुई. मैं 26 जनवरी 1980 को नार्वे आया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें