ट्रंप और पुतिन में हुआ गजब का संवाद, हुई 2 घंटे सोलह मिनट लंबी बात,
8 जुलाई 2017, हैमबर्ग, जर्मनी
आधे घंटे की प्रस्तावित बातचीत दो घंटे सोलह मिनट चली.
हैम्बर्ग। जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली बार मुलाकात हुई। इस पर दुनियाभर की नजर थी।
दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए करीब 30 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन दोनों काफी देर तक बात करते रहे। इस मुलाकात को खत्म करने के लिए ट्रंप की पत्नी मेलानिया को बीच में भेजा गया, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। मेलानिया से मिलने के बाद पुतिन और ट्रंप फिर बातें करने बैठ गए। दोनों के बीच यह मुलाकात दो घंटे 16 मिनट तक चली। इस मीटिंग के दौरान मौजूद अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलेर्सन ने बाद में बताया कि दोनों नेता इतने मशगूल हो गए कि वक्त का पता नहीं चला।
वेबदुनिया से साभार: https://draft.blogger.com/blogger.g?blogID=1572063297138418470#editor/target=post;postID=1034308018539031274
8 जुलाई 2017, हैमबर्ग, जर्मनी
आधे घंटे की प्रस्तावित बातचीत दो घंटे सोलह मिनट चली.
हैम्बर्ग। जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली बार मुलाकात हुई। इस पर दुनियाभर की नजर थी।
दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए करीब 30 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन दोनों काफी देर तक बात करते रहे। इस मुलाकात को खत्म करने के लिए ट्रंप की पत्नी मेलानिया को बीच में भेजा गया, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। मेलानिया से मिलने के बाद पुतिन और ट्रंप फिर बातें करने बैठ गए। दोनों के बीच यह मुलाकात दो घंटे 16 मिनट तक चली। इस मीटिंग के दौरान मौजूद अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलेर्सन ने बाद में बताया कि दोनों नेता इतने मशगूल हो गए कि वक्त का पता नहीं चला।
वेबदुनिया से साभार: https://draft.blogger.com/blogger.g?blogID=1572063297138418470#editor/target=post;postID=1034308018539031274
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें