शुक्रवार, 9 जून 2017

हम जिसका बहुत विरोध करते हैं वह नायक बन सकता है जैसे नरेंद्र मोदी जी अब राहुल गांधी जी. -Suresh Chandra Shukla


 किसी का विरोध आपको लोकप्रिय कर सकता है.

 हम जिसका बहुत विरोध करते हैं वह नायक बन सकता है जैसे श्री नरेंद्र मोदी जी अब श्री राहुल गांधी जी. मेरे पत्रकार मित्र शेष नारायण जी की फेसबुक पर टिप्पणी काबिले गौर है:
"सत्ताधारी पार्टी की राहुल गांधी को बहुत हलका और बेवकूफ नेता साबित करने की योजना सफल होती नजर नहीं आ रही है . और अब तो जब बीजेपी के प्रवक्ता टीवी पर राहुल गांधी का मजाक उडाते हैं तो लगता है , राहुल का प्रचार कर रहे हैं .यही काम विपक्ष ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान चला कर किया था जब एक राज्य के नेता को राष्ट्रीय नेता और प्रधान मंत्री बना दिया था ."

दिलचप बयान: क्या श्री अरविन्द केजरीवाल केन्द्री मंत्री बनेंगे?
 यदि दिल्ली के अपदस्त किये गए मंत्री कपिल मिश्रा जी का विरोध भी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरी वाल जी को केंद्रीय मंत्री बनाएगा? क्योकि आये दिन किसी का नाम मीडिया में आने से चर्चा में रहते हैं नेता। और जनता पक्ष और विपक्ष का ख्याल न कर चर्चित व्यक्ति की तरफ आकर्षित होती है?

कोई टिप्पणी नहीं: