आज मेरे लखनऊ के प्यारे मित्र जगदीश गांधी जी का 82वां जन्मदिन है. बहुत
बहुत बधाई।
भारती गांधी जी से पहले मुलाक़ात हुई वह दीदी बन गयीं और जगदीश गांधी जी मित्र। जो सभी से जल्दी ही मित्र बन जाते हैं.
क्या आप कभी लखनऊ गये हैं. शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जगदीश गांधी और भारतीय गांधी जी का बड़ा नाम है जो सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक हैं और हर वर्ष लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय समारोह और फिल्म समारोह कराते हैं.
मैं उनसे सबसे पहले सन 1969 को मिला था. 12 स्टेशन रोड लखनऊ में. जहाँ उनका कार्यालय था.
उन्होंने एक साप्ताहिक भी निकाला था 'उठो जवानों'.
वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य और लखनऊ विश्विद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. पंडित नेहरू जी से उनका बेहद लगाव था जिन्होंने उनकी ह\शादी सर्वोदय तरीके से कराई थी.
देश विदेशों में जगदीश गांधी जी ने शिक्षाविद और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जरिये अपने देश का बहुत नाम किया जिसके लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे।
भारती गांधी जी से पहले मुलाक़ात हुई वह दीदी बन गयीं और जगदीश गांधी जी मित्र। जो सभी से जल्दी ही मित्र बन जाते हैं.
क्या आप कभी लखनऊ गये हैं. शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जगदीश गांधी और भारतीय गांधी जी का बड़ा नाम है जो सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक हैं और हर वर्ष लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय समारोह और फिल्म समारोह कराते हैं.
मैं उनसे सबसे पहले सन 1969 को मिला था. 12 स्टेशन रोड लखनऊ में. जहाँ उनका कार्यालय था.
उन्होंने एक साप्ताहिक भी निकाला था 'उठो जवानों'.
वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य और लखनऊ विश्विद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. पंडित नेहरू जी से उनका बेहद लगाव था जिन्होंने उनकी ह\शादी सर्वोदय तरीके से कराई थी.
देश विदेशों में जगदीश गांधी जी ने शिक्षाविद और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जरिये अपने देश का बहुत नाम किया जिसके लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें