मंगलवार, 7 नवंबर 2017

एक साल पहले 8 नवम्बर को भारत में नोटबन्दी मेरी नजर में बहुत गलत फैसला था. - शरद आलोक

एक साल पहले 8  नवम्बर को हुई थी नोटबन्दी।  बिना तैयारी और रिजर्व बैंक के गवर्नर  की सलाह लिए की गयी थी भारत में नोट बन्दी।  
भारत में नोटबन्दी मेरी नजर में बहुत गलत फैसला था.

आम लोगों को इससे नुकसान हुआ. जनता की अनदेखी की गयी और आगे भी अनदेखी की जा रही है. जो नेता मीडिया में आज छाये हैं वह हमेशा हुकूमत में नहीं रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं: