शैलेश मटियानी और मेरे बचपन में कुछ साम्य है. कभी और चर्चा करूंगा। अभी पढ़िये:
http://hindi.webdunia.com/nri-activities/an-indian-poet-in-norway-117112700038_1.html
नार्वे में शैलेश मटियानी को याद किया गया नार्वे से सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
ओस्लो, 23 नवम्बर को हिंदी के जाने-माने लेखक शैलेश मटियानी को याद किया गया.
इस
लेखक गोष्ठी में विद्वान डॉ राम प्रासाद भट्ट को 'स्पाइल-दर्पण पुरस्कार'
प्रदान किया गया जो स्वयं सैकड़ों शोधपत्रों और कहानियों के लेखक हैं. यह
पुरस्कार संयुक्त रूप से संगीता शुक्ल दिदरिक्सेन , भारतीय दूतावास के
काउंसलर अमर जीत और इंगेर मारिये लिल्लेेएंगेन ने प्रदान किया और शाल एवं
फूलगुच्छ से स्वागत किया।
हमबर्ग विश्विद्यालय जर्मनी में प्रोफ़ेसर डॉ राम प्रसाद भट्ट ने
शैलेश मटियानी के महिला पात्रों का जिक्र करते हुए कहा कि शैलेश मटियानी
प्रेमचंद के बाद सबसे बड़े कहानीकार थे. अभाव और विभिन्न कठिन असहनीय
स्थितियों में रहते हुए शैलेश मटियानी ने हिंदी साहित्य को अपनी रचनाओं से
समृद्ध किया। जरूरत है उनके साहित्य को विस्तार से प्रचारित करने की. उनकी
कहानी 'अर्द्धांगिनी', 'दो दुखों का एक सूख़ और 'वासंती हुरक्यानी' का जिक्र
किया और रोचक तरीके से उसे सुनाया।
नार्वे
में बसे सुरेशचंद्र शुक्ल ने कहा कि शैलेश मटियानी के साहित्य को अधिक
प्रचारित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नार्वे में हिंदी के प्रचार
प्रसार में जुड़े होने के कारण उन्हें भी अपनी रचनाओं के प्रचार का उतना
मौक़ा नहीं ले पाते जितनी की आज सुविधा है. उन्होंने अपनी कहानियों का जिक्र
करते हुए कहा कि 'तलाशी', 'लाश के वास्ते' 'मदरसे के पीछे', लाहौर छूटा अब
दिल्ली न छूटे', विसर्जन के पहले' को वह सामयिक स्थान नहीं मिला जिनकी वे
हकदार हैं. उन्होंने अपनी लघु कहानी 'विदेशी माल' सुनायी और कहा कि एक
सम्पादक के नाते वह सही भूमिका निभा रहे हैं और भारतीय और प्रवासी साहित्य
की नयी-पुरानी रचनाओं और नये-नये रचनाकारों की रचनाओं को स्थान दे रहे
हैं.
अंत में
कविगोष्ठी संपन्न हुई जिसमें भारतीय दूतावास के अमर जीत जी ने अपनी रोचक
हास्य रचनाएं और गजल सुनायी। नार्वेजीय भाषा में अपनी कवितायें सुनायी
इंगेर मारिये लिल्लेेएंगे और नूरी रोयसेग ने. अलका भरत ने रोचक हास्य लेख
पढ़ा 'फूफा जी'. संगीता शुक्ल दिदरिक्सेन ने अपने संचालित हिंदी स्कूल,
नार्वे में युवा और बच्चों की हिंदी शिक्षा और उनके योगदान पर विचार व्यक्त
किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें